आखिर क्यों खानदान की परंपरा नहीं निभाई Amitabh Bachchan की नातिन ने, बताई इसके पीछे की खास वजह

Published : Mar 10, 2022, 08:27 AM IST
आखिर क्यों खानदान की परंपरा नहीं निभाई Amitabh Bachchan की नातिन ने, बताई इसके पीछे की खास वजह

सार

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों वे एक्टिंग में नहीं आई। उन्होंने बताया उनका एम अपने पिता निखिल नंदा के बिजनेस से जुड़ना है। नव्या फिलहाल वुमन एम्पावरमेंट के लिए काम करती है।

मुंबई. बॉलीवुड में ऐसे कई घराने है, जिसके फैमिली मेंबर्स ने फिल्मों में डेब्यू किया और कर भी रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी जिन्होंने किसी न किसी वजह से एक्टिंग में करियर बनाने की नहीं सोची। इन्हीं में एक है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda)। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नव्या नवेली ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों वे एक्टिंग में नहीं आई। उन्होंने बताया उनका एम अपने पिता निखिल नंदा के बिजनेस से जुड़ना है। उनका कभी भी एक्‍ट्रेस बनने का इरादा नहीं था। हालांकि, इसी इंटरव्यू में उनकी मां श्वेता बच्चन ने बताया कि कुछ पल के लिए नव्या के मन में एक्ट्रेस बनने का ख्याल आया था, लेकिन फिर उन्होंने इरादा बदल दिया। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली नव्या फिलहाल वुमन एम्पावरमेंट के लिए काम करती है। वे महिलाओं को सशक्त करने के लिए कुछ प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हैं। 


नंदा फैमिली की चौथी जनरेशन
नव्या नवेली ने इंटरव्यू के दौरान बताया- मैं नंदा फैमिली की चौथी जनरेशन हूं जो बिजनस संभालेगी। मैं इसी विरासत को आगे लेना चाहती और अपने डैड को सपोर्ट करना चाहती थी। महिला होकर इसे आगे ले जाना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे नहीं लगता कि मैं एक्टिंग कर पाती। वहीं, नव्या ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर फूलों से अपना चेहरा छुपाते हुए फोटो शेयर की है, जिस पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- फूलों के पीछे का फूल ज्यादा खूबसूरत है। वहीं एक ने लिखा- अमिताभ बच्चन की बगिया का एक खूबसूरत फूल। फैंस के अलावा सेलेब्स भी नव्या की फोटोज पर कमेंट्स कर रहे हैं। 


वायरल हुआ था पुराना इंटरव्यू
हाल ही में नव्या के एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने घर में होने वाले भेदभाव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। नव्या नवेली ने कहा था- मैंने ये चीज अपने घर पर भी देखी है। जब भी कोई गेस्ट घर पर आता है तो मेरी मां हमेशा मुझको ही बोलती हैं ये लेकर आओ वो लेकर आओ। होस्ट की भूमिका मुझे निभानी पड़ती है। मैं समझती हूं कि वो ये काम भाई अगस्त्या से भी करवा सकती हैं, लेकिन वो नहीं करवाती है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था- जब आप एक ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं तो ये चीजें होनी लाजमी है। बेटियों को सिखाया जाता है कि उन्हें घर कैसे चलाना है, गेस्ट को कैसे अटेंड करना है। और ये चीजें सिर्फ ही घर की बेटियों को सिखाई जाती हैं। मैंने अपनी मां को मेरे भाई के साथ ऐसे बिहेव करते कभी नहीं देखा। 


- इंटरव्यू के दौरान नव्या नवेली ने ये सवाल भी उठाया कि अगर घर की बेटियों को इस तरह की चीजें सीखाई जाती है तो बेटों को क्यों नहीं। यंग लड़कों को भी ये सब करना आना चाहिए। जब लड़कियों को ये सब सिखाया जाता तो उनके मन में शुरू से ये बातें डाली जाती है कि घर का काम और घर की देखभाल लड़कियों को ही करना होती है। 

 

ये भी पढ़ें
बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है आश्रम की एक्ट्रेस, Bobby Deol संग बोल्ड सीन करते वक्त ऐसी हो गई थी हालत

Gadar 2 : शूटिंग के लिए इस कॉलेज को बनाया पाकिस्तान, जानें कहां शूट हो रहा Sunny Deol की फिल्म का क्लाइमेक्स

आखिर Bobby Deol ने क्यों कहा उठाया गया उनकी शराफत का फायदा, धोखा तो मिला ही, कइयों ने नाम भी किया खराब

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई