निरहुआ की दुल्हन बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, सामने आया वीडियो तो लोग देने लगे शादी की बधाई

Published : Apr 07, 2022, 08:28 PM IST
निरहुआ की दुल्हन बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, सामने आया वीडियो तो लोग देने लगे शादी की बधाई

सार

भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने दिख रहे हैं। वीडियो में निरहुआ नेपाली दूल्हे के लिबास में हैं, जबकि आम्रपाली उनकी दुल्हन बनी दिख रही हैं। लोग कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं।

मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ( Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने दिख रहे हैं। क्या दोनों ने बिना किसी को बताए गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। वीडियो को देखकर लोग बेहद कन्फ्यूज हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। वैसे, बता दें कि ये वीडियो निरहुआ और आम्रपाली की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। 

दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Nirahua) और आम्रपाली दुबे इन दिनों नेपाल में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यही वजह है कि निरहुआ वीडियो में नेपाली दूल्हे के लिबास में दिख रहे हैं, जबकि आम्रपाली उनकी दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। हालांकि, वीडियो देखने के बाद निरहुआ-आम्रपाली के फैंस उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं। वहीं कुछ फैंस सवाल भी पूछ रहे हैं। 

एक बोला- कितनी बार शादी करोगे : 
एक शख्स ने लिखा- आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे। एक और बोला- अरे भैया, अब भाभी को लेकर कोर्ट जाना पड़ेगा। एक ने पूछा- अब क्या, निरहुआ चलल ससुरारी। एक यूजर ने कहा- भाई एक बार में शादी कर लो ना आप दोनों। कभी नेपाली, कभी बंगाली, कभी बिहारी..और कितनी बार शादी करोगे आप दोनों। बता दें कि अब तक कई फिल्मों में निरहुआ और आम्रपाली की शादी के सीन फिल्माए जा चुके हैं। 

कभी इतनी दुबली पतली दिखती थीं आम्रपाली, मिलिए भोजपुरी की 10 खूबसूरत हीरोइन से

इन फिल्मों में दिखी आम्रपाली-निरहुआ की जोड़ी : 
बता दें कि निरहुआ ( Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। इनमें रोमियो राजा, मुकद्दर का सिकंदर, लल्लू की लैला, जय वीरू, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, बॉर्डर, काशी अमरनाथ, सिपाही, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, बेटा, मोकामा, राम लखन, बम बम बोल रहा है काशी, निरहुआ चलल ससुराल, आशिक आवारा, दूध का कर्ज, राजा बाबू, जिगरवाला, पटना से पाकिस्तान और निरहुआ हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया है।  

ये भी पढ़ें : 
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई