एंड्रयू साइमंड्स ने अक्षय कुमार संग इस फिल्म में किया काम, क्या आप कर पाए नोटिस

कंगारू टीम के ऑलराउंडर एंड्यू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। साइमंड्स की कार रविवार को क्वीन्सलैंड के टाउन्सविले शहर के पास सड़क किनारे दुर्घटना का शिकार हो गई। बता दें कि साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। 

Andrew Symonds Death: क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। साइमंड्स रविवार को अपनी कार से जा रहे थे, तभी क्वीन्सलैंड प्रांत के टाउन्सविले शहर के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में साइमंड्स की मौत हो गई। वैसे, ज्यादातर लोग साइमंड्स को सिर्फ एक क्रिकेटर के तौर पर ही जानते हैं, लेकिन उनका एंटरटेनमेंट फील्ड से भी काफी जुड़ाव रहा। 

अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में दिखे साइमंड्स : 
बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि एंड्रयू साइमंड्स ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। उन्होंने 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'पटियाला हाउस' में काम किया है। इस फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा थे। इनके अलावा ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने भी काम किया है। इसके अलावा एंड्रयू साइमंड्स पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के पांचवे सीजन में भी नजर आ चुके हैं। इसमें उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिली थी। 

Latest Videos

एंड्रयू साइमंड्स के निधन से सदमे में हरभजन : 
बता दें कि टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि, साइमंड्स के निधन की खबर सुनते ही हरभजन सिंह सदमे में हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- एंड्रयू साइमंड्स के अचानक निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। वो जल्दी दुनिया छोड़ गए। उनकी फैमिली और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

क्या है मंकीगेट विवाद : 
2008 में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। इसी दौरान सिडनी में हुए एक मैच के दौरान एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह का झगड़ा हो गया था। साइमंड्स ने अंपायर से शिकायत करते हुए कहा कि हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी कहकर बुलाया है। दूसरी ओर हरभजन सिंह ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। हालांकि, बाद में हरभजन सिंह के खिलाफ एक्शन लेते हुए आईसीसी ने उन्हें तीन मैचों के लिए बैन कर दिया था। इस पर भज्जी ने कहा था कि वो बीच में ही सीरिज छोड़कर चले जाएंगे। बाद में बैन हटा लिया गया था। 

ये भी पढ़ें : 
Andrew Symonds Death: एंड्रयू साइमंड्स ही नहीं, एक्सीडेंट में गई इन 5 क्रिकेटर्स की भी जान

कौन थे एंड्रयू साइमंड्स, जो सलमान खान के Bigg Boss में पहुंचने वाले तीसरे क्रिकेटर बने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन