कौन थे एंड्रयू साइमंड्स, जो सलमान खान के Bigg Boss में पहुंचने वाले तीसरे क्रिकेटर बने

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का रविवार को क्वीन्सलैंड के टाउन्सविले शहर में हुए एक भीषण कार हादसे में निधन हो गया। वे 46 साल के थे। साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड में हुआ था और उन्हें एक दंपति ने गोद लिया था, जिनके साथ वो ऑस्ट्रेलिया आ गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 6:28 AM IST

Who was Andrew Symonds: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अब इस दुनिया में नहीं हैं। रविवार को क्वींसलैंड प्रांत के टाउन्सविले शहर में हुए एक कार हादसे में उनका निधन हो गया। 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स ने भले ही क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेला, लेकिन उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था। एंड्रयू साइमंड्स को उनके ऑलराउंडर खेल की वजह से जाना जाता था। बैटिंग ही नहीं बल्कि बॉलिंग और फील्डिंग में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के बायोलॉजिकल पेरेंट्स में से पिता एफ्रो-कैरेबियन और मां डेनिश या स्वीडिश मूल की थीं। जब वो 3 महीने के थे तभी उन्हें केनेथ साइमंड्स और बारबरा ने गोद ले लिया था। साइमंड्स ने खुद बताया था कि वो एक गोद ली हुई संतान हैं और कभी भी अपने बायोलॉजिकल पेरेंट्स से नहीं मिले हैं। गोद लिए जाने के कुछ साल बाद एंड्रयू साइमंड्स केनेथ और बारबरा के साथ ऑस्ट्रेलिया आ गए। 

बिग बॉस के घर में भी पहुंचे थे साइमंड्स : 
सलिल अंकोला और विनोद कांबली के बाद एंड्यू साइमंड्स ऐसे तीसरे इंटरनेशनल क्रिकेटर थे, जो बिग बॉस के घर में पहुंचे। उन्होंने बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। चूंकि बिग बॉस के घर में अंग्रेजी में बात करना मना था, इसलिए बिग बॉस की सबसे विवादास्पद कंटेस्टेंट में से एक पूजा मिश्रा ने साइमंड्स के लिए अनुवादक का काम किया था। उन्होंने 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म पटियाला हाउस में भी काम किया था, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। 

ऐसा रहा क्रिकेट करियर : 
क्रिकेट करियर की बात करें तो एंड्यू साइमंड्स ने 1998 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने वनडे मैचों में औसत 90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वनडे मैचों में बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते उन्हें 2004 में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला था। उनका बेस्ट वनडे स्कोर 156 रन है, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 दिसंबर, 2005 को बनाया था। वहीं टेस्ट मैच में उनका बेस्ट स्कोर 162 रन नाबाद है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ सिडनी में 3 जनवरी, 2008 को बनाया था। 

ये भी पढ़ें : 
इग्लैंड में जन्में एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलकर बनाया था नाम, 150 लाख डॉलर थी संपत्ति
एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने जताया शोक, कहा- 'दुखद है घटना'

Share this article
click me!