एक भाई और 2 बहनें हैं Anil Ambani की बहू, जानें Krisha Shah की फैमिली में और कौन-कौन

अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani)  गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Krisha Shah) संग 7 फेरे लेंगे। अनिल अंबानी की फैमिली के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी होने वाली बहू यानी कृषा शाह के बारे में कम ही जानकारी है।

मुंबई। अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani)  गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Krisha Shah) संग 7 फेरे लेंगे। अनिल अंबानी की फैमिली के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी होने वाली बहू यानी कृषा शाह के बारे में कम ही जानकारी है। इस पैकेज में जानते हैं टीना अंबानी की होने वाली बहू का फैमिली बैकग्राउंउ। 

कृषा शाह (Krisha Shah) बिजनेस वुमन के साथ ही साथ सोशल वर्कर भी हैं। वो अपने भाई मिशाल शाह के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं। कृषा Dysco की क्रिएटर और फाउंडर भी हैं। कृषा के पिता निकुंज शाह अब इस दुनिया में नहीं हैं। वो निकुंज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। वहीं कृशा की मां नीलम शाह फैशन डिजाइनर हैं। 

Latest Videos

फैशन ब्लॉगर हैं कृषा की बड़ी बहन : 
कृषा (Krisha Shah) की एक बड़ी बहन हैं, जिनका नाम नृति है। नृति शादीशुदा होने के साथ ही फैशन ब्लॉगर और एक बेटे की मां भी हैं। नृत‍ि ने लॉज एंजिलि‍स से मीडिया-संचार और पत्रकारिता में डिग्री ली है। बाद में उन्होंने अपने पिता का बिजनेस संभाल लिया। जब नृत‍ि की शादी हो गई तो उन्होंने एक फैशन ब्लॉगर के तौर पर अपनी पहचान बनाई।

फैशन में ग्रैजुएट हैं कृषा की मां नीलम : 
कृषा (Krisha Shah) की मां नीलम शाह ने मुंबई के सोफिया कॉलेज से फैशन में ग्रैजुएशन किया है। शादी से पहले वो एक एक्सपोर्ट कंपनी में बतौर डिजाइनर काम कर चुकी हैं। शादी के बाद उनके तीन बच्चे नृत‍ि, कृषा और मिशाल हुए। बच्चों की फैमिली और करियर सेटल होने के बाद अब नीलम शाह बड़ी बेटी नृत‍ि के साथ उनके काम में मदद करती हैं। 

पिता की मौत के बाद मिशाल ने संभाला बिजनेस : 
पिता निकुंज शाह की मौत के बाद कृषा (Krisha Shah) के भाई मिशाल ने उनका बिजनेस अपने हाथों में लिया। अब वो निकुंज ग्रुप के डायरेक्टर होने के साथ ही अपनी कंपनी DYSCO के COO भी हैं। वहीं कृषा इस कंपनी की को-फाउंडर और CEO हैं। दोनों भाई-बहन 2016 से इस कंपनी को चला रहे हैं। 

ये भी पढ़ें :
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

मां के सामने ही होनेवाली दुल्हन को गोद में लेकर नाचने लगा Tina Ambani का बेटा, सामने आया वीडियो

Tina Ambani की बहू बनने जा रहीं Krisha Shah, जानें अनिल अंबानी के बेटे संग कैसे शुरू हुई Love Story

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'