सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों पति विक्की जैन के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रही हैं। इसी बीच अंकिता लोखंडे की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो पति विक्की जैन के साथ होली (Holi 2022) खेलती नजर आ रही हैं।
मुंबई। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों पति विक्की जैन के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रही हैं। इसी बीच अंकिता लोखंडे की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो पति विक्की जैन के साथ होली (Holi 2022) खेलती नजर आ रही हैं। दरअसल, कपल ने स्मार्ट जोड़ी के सेट पर जमकर होली खेली। इस दौरान पहले विक्की जैन ने अपने गालों से अंकिता के गालों पर गुलाल मला। इसके बाद जब अंकिता पति पर रंग लगाने की कोशिश कर रही थीं तो वो उनके ऊपर ही गिर पड़ीं।
बता दें शादी के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) अपनी पहली होली मना रहे हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने स्मार्ट जोड़ी के सेट पर खूब मस्ती की। पति को रंग लगाने के चक्कर में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को गिरा दिया। तस्वीर में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन को रंग लगाने की कोशिश करती दिख रही हैं। होली खेलते समय विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।
भाग्यश्री ने भी पति के साथ किया रोमांस :
बता दें कि स्टार प्लस के सीरियल स्मार्ट जोड़ी में इस रविवार को होली स्पेशल एपिसोड आएगा। इसमें शो की जोड़ियां एक-दूसरे से होली खेलती नजर आएंगी। चैनल ने एक प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के अलावा भाग्यश्री (Bhagyashree) और उनके पति हिमालय दसानी भी रोमांटिक अंदाज में होली खेलते दिख रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में 'लहू मुंह लग गया' गाना सुनाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें :
Bhagyashree और उनके पति Smart Jodi में एक एपिसोड के लिए ले रहे इतने पैसे, जानें बाकी कंटेस्टेंट की फीस
नच बलिए की तर्ज पर बना स्मार्ट जोड़ी :
फेमस रियलिटी शो 'नच बलिये' की तर्ज पर एक नया डांस रियलिटी शो शुरू हुआ है, जिसका नाम है ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi)। स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के अलावा टीवी के मशहूर होस्ट और एक्टर अर्जुन बिजलानी-नेहा बिजलानी, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, मोनालिसा और विक्रांत, दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम समेत कई मशहूर जोड़ियां बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।