67वें बर्थडे पर Anupam Kher ने शर्टलेस होकर दिखाई अपनी धांसू बॉडी, बताया फिटनेस को लेकर कैसा है जुनून

अनुपम खेर 67 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के मौके पर अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले दो फोटोज शेयर की है। उनके शेयर की फोटो में एक कलर तो दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट है। इन फोटो में शर्टलेस होकर अपनी धांसू बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को बर्थडे विश भी किया।

मुंबई. अनुपम खेर (Anupam Kher) 67 साल के हो गए हैं। 7 मार्च, 1955 को शिमला में जन्मे अनुपम ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और वे अभी भी एक्टिव है। हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। जन्मदिन के मौके पर अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले दो फोटोज शेयर की है। उनके शेयर की फोटो में एक कलर तो दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट है। इन फोटो में शर्टलेस होकर अपनी धांसू बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को बर्थडे विश भी किया। उन्होंने अपने चाहने वालों को यह भी बताया कि वे इस साल क्या कमाल करने वाले हैं। आपको बता दें कि उनकी डेब्यू फिल्म 1984 में आई सारांश मानी जाती है, इस फिल्म में 28 साल के अनुपम ने एक मिडिल क्लास रिटायर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था।


Anupam Kher ने कही ये बात
अनुपम खेर ने फोटोज शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे टू मी। आज जब मैं अपना 67वां साल शुरू कर रहा हूं, मैं अपने लिए एक नई सोच को पेश करने के लिए प्रेरित और उत्साहित हूं। ये फोटोज पिछले कुछ सालों में मेरे द्वारा की गई स्लो प्रोसेस का एक उदाहरण हैं। 37 साल पहले आप एक यंग एक्टर से मिले थे, जिसने सबसे अपरंपरागत तरीके से शुरुआत की और एक 65 साल के शख्स  की भूमिका निभाई। अपने पूरे करियर में मैंने एक आर्टिस्ट के रूप में हर एक रास्ते को तलाशने की कोशिश की है। लेकिन एक सपना है जो मेरे अंदर हमेशा से था, लेकिन उसे हकीकत में बदलने के लिए कभी कुछ नहीं कर पाया। मेरा सपना था कि मैं अपनी फिटनेस को गंभीरता से लूं और अपने आप को बेहतर तरीके से पेश कर सकूं। मैंने अपनी फिटनेस जर्नी की राह पर चलना शुरू कर दिया है और जैसा कि मैं करता हूं, मैं इस जर्नी को आपके साथ शेयर करना चाहता हूं। मैं अपने अच्छे और बुरे दिनों को शेयर करूंगा और उम्मीद है कि एक साल बाद हम एक साथ मिलकर एक नया जश्न मनाएंगे। मुझे शुभकामनाएं दें! ये 2022 है।  #YearOfTheBody. Jai Ho! #KuchBhiHoSaktaHai #HappyBirthdayToMe

Latest Videos


सेलेब्स ने किया बर्थडे विश
अनुपम खेर की पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। बेटे सिकंदर खेर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे डैड। सतीश कौशिक ने लिखा- ग्रेट बॉडी, ग्रेट माइंड, ग्रेट एक्टर, ग्रेट फ्रेंड .. अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ये साल भी ग्रेट बनाए प्यारे खेरसाब। जन्मदिन मुबारक हो, खुशी हमेशा @anupampkher. ऋतिक रोशन ने लिखा- अमेजिंग, हैप्पी बर्थडे। अनुपम खेर ने अपने 37 साल के फिल्मी करियर में कई तरह के रोल प्ले किए। वो कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन और फैमिली ड्रामा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं वो बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।


- बात अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की करें तो वे द कश्मीर फाइल्स फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, उन्होंने अपने करियर में आखिरी रास्ता, कर्मा, संसार, हत्या, तेजाब, राम लखन, चालबाज, त्रिदेव, दिल, लम्हे, हम, दिल है के मानता नहीं, बेटा, शोला और शबनम, डर, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
जिसके लिए Anupam Kher ने फ्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें जब वो हाथ से निकला तो खो बैठे आपा, दे डाल था श्रॉप

ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने थी एक बड़ी अड़चन

कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है

5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor

Pushpa की Srivalli ने पहनी इतनी महंगी साड़ी कि उस कीमत में आ जाए बाइक, बेहद खूबसूरत लगीं Rashmika Mandanna

बिना मेकअप इस हालत में दिखी Akshay Kumar की सास, पहचानना हुआ मुश्किल, कभी बिकिनी पहन मचाया था हंगाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts