
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) TRP लिस्ट में अब भी टॉप का सीरियल बना हुआ है। इस टीवी शो की कहानी आम घरों के जैसी है। यही वजह है कि इसे हर कोई पसंद कर रहा है। वैसे, इस वेलेंटाइन डे पर सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। दरअसल, वेलेंटाइन डे पर अनुपमा अनुज को प्रपोज करने जा रही है। हालांकि, ये एपिसोड 16 फरवरी को ऑन एयर किया जाएगा।
सीरयल में अनुपमा का रोल करने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि इस बार का वैलेंटाइन बाकियों के साथ-साथ अनुज और अनुपमा के लिए भी खास होने वाला है। वैसे, पिछले एपिसोड्स में दिखाया गया कि अनुपमा ने अनुज को हिंट दे दिया है कि वो उसके लिए क्या फील करती है। लेकिन अनुज को अब भी कन्फ्यूजन है। हालांकि, वेलेंटाइन डे पर अनुपमा अपने प्यार का इजहार करने वाली है।
लाल शिफॉन साड़ी में लिपटी अनुपमा और ब्लैक शर्ट में अनुज की ये रोमांटिक डेट फैन्स को जल्द ही देखने को मिलेगी। रूपाली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- फरवरी बहुत अच्छा होगा। अनुपमा की जिंदगी का पहला वैलेंटाइन डे स्पेशल तो होगा ही, लेकिन हम जानना चाहते हैं कि आप लोग क्या चाहते हो! और आप लोगों को क्या लगता है कि अनुपमा और अनुज का वैलेंटाइन डे कैसा होगा? बता दें कि रूपली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
20 महीने से टॉप पर है अनुपमा :
अनुपमा (Anupamaa) की जिंदगी में गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया की एंट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न भी लोगों को शो में बांधे रखने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि अनुपमा 13 जुलाई, 2020 से शुरू हुआ है। इसे 20 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। बता दें कि सीरियल में अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली ने 7 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थीं। 1985 में रिलीज हुई फिल्म साहेब में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी और उत्पल दत्त लीड रोल में थे, जिसका डायरेक्शन रूपाली के पिता अनिल गांगुली ने ही किया था।
ये भी पढ़ें :
Vinod Mehra Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी 16 साल छोटी हीरोइन से लगा बैठे थे दिल, विवादों भरी रही लाइफ
मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर
Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।