PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा पर डायरेक्टर ने साधा निशाना, बोला पहले आप तो अमल कर लीजिए

Published : Jan 21, 2020, 08:11 AM IST
PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा पर डायरेक्टर ने साधा निशाना, बोला पहले आप तो अमल कर लीजिए

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्टूडेंट्स के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन किया था। पीएम ने उन्हें परीक्षा से जुड़े तमाम मूल्यवान सुझाव दिए। इसके साथ ही उन्हें शिक्षा से जुड़ी कई खास बातें भी बताईं।

मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्टूडेंट्स के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन किया था। पीएम ने उन्हें परीक्षा से जुड़े तमाम मूल्यवान सुझाव दिए। इसके साथ ही उन्हें शिक्षा से जुड़ी कई खास बातें भी बताईं। ऐसे में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी की इन्ही सब बातों को लेकर निशाना साधा है। दरअसल, 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान पीएम ने डिप्रेशन को लेकर कहा कि कभी भी माता-पिता को अपने बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। 

डायरेक्टर ने किया ये ट्वीट

अनुराग कश्यप ने पीएम नरेंद्र मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' पर रिएक्शन देते हुए एक ट्वीट किया और उसमें लिखा, 'बिल्कुल, कभी भी दबाव न बनाएं और उन पर किसी चीज का बोझ न डालें..नरेंद्र मोदी. जो आप कह रहे हैं पहले अपनी सरकार और पुलिस से उस पर अमल करने के लिए कहिए। उदाहरण द्वारा इसका नेतृत्व करें, बातों से नहीं, धन्यवाद।' अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के लोगों ने भी इस पर खूब रिएक्शन दिए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप के ट्वीट के खूब चर्चे भी हो रहे हैं। 

 

पहले भी पीएम मोदी के लिए कह चुके हैं ये बातें 

इन दिनों देश भर में तमाम लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में अनुराग कश्यप ने मोदी को लेकर पहली बार नहीं इससे पहले भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने सीएए को लेकर ट्वीट किया था और लिखा था, 'आज CAA लागू हो गया । मोदी को बोलो पहले अपने काग़ज़ , अपनी डिग्री इन “entire political science” दिखाएऔर अपने बाप का और ख़ानदान का birth सर्टिफ़िकेट दिखाए सारे हिंदुस्तान को। फिर हमसे माँगे।'

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?