Anushka Sharma की प्रोड्क्शन कंपनी ने इनके साथ की करोड़ों की लीड, बनाएंगी इतनी फिल्में और वेब सीरिज

अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन और नेटफ्लिक्स से 405 करोड़ रुपए की डील की है। इस डील के तहत वे अगले 18 महीने में 8 फिल्में और सीरीज बनाएंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 2:37 AM IST / Updated: Jan 26 2022, 08:21 AM IST

मुंबई. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी बेटी को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई है। हाल ही में उनकी बेटी को फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तो उन्होंने वामिका की फोटोज क्लिक न करने की सभी से रिक्वेस्ट की थी। इसी बीच अनुष्का को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अनुष्का और उनके भाई कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन और नेटफ्लिक्स से 405 करोड़ रुपए की डील की है। इस डील के तहत वे अगले 18 महीने में 8 फिल्में और सीरीज बनाएंगी। कर्णेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है हालांकि, उन्होंने इन फिल्मों की लिस्ट देने से मना कर दिया है। नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि वे क्लीन स्लेट फिल्मज के साथ तीन अपकमिंग प्रोडक्शंस शुरू करेंगे, जबकि अमेजन ने इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।


बना चुके है वेब सीरिज
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा-कर्णेश शर्मा ने पिछले साल पाताल लोक जैसी सुपरहिट वेब सीरीज को प्रोड्यूस की थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। इसके बाद बुलबुल सीरीज को भी अच्छा रिस्पांस मिला था। क्लीन स्लेट फिल्म्ज अब नेटफ्लिक्स पर चकदा एक्सप्रेस रिलीज करने के लिए तैयार है। ये एक बायोपिक है, जिसमें अनुष्का पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की भूमिका निभाएंगी, जिसे दुनिया की सबसे महान महिला तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। हाल ही में इसका टीजर भी रिलीज किया गया था। इसके अलावा अनुष्का के पास वेब सीरीज माई और फिल्म काला भी है। 


स्पेशल फिल्म है मेरे लिए- अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने फिल्म की टीजर शेयर करते हुए लिखा- ये वास्तव में एक स्पेशल फिल्म है क्योंकि ये सही मायने में एक बड़े बलिदान की कहानी है। चकड़ा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन और समय से प्रेरित है और ये महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली होगी। ऐसे समय में जब झूलन ने क्रिकेटर बनने और अपने देश को दुनियाभर में गौरवान्वित करने का फैसला किया, महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी मुश्किल था। ये फिल्म कई उदाहरणों की एक नाटकीय रीटेलिंग है, जिसने उनके जीवन और महिला क्रिकेट को भी आकार दिया।

 

ये भी पढ़ें
एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने

Republic Day 2022: पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में, जानें क्या रहा इनका हाल

इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन

गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

Read more Articles on
Share this article
click me!