अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग मिलकर अलीबाग में खरीदी करोड़ों की जमीन, अब ये होगा उनका नया ठिकाना

Published : Sep 02, 2022, 12:12 PM ISTUpdated : Sep 03, 2022, 11:25 AM IST
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग मिलकर अलीबाग में खरीदी करोड़ों की जमीन, अब ये होगा उनका नया ठिकाना

सार

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि कपल ने आलीबाग में एक फॉर्महाउस खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फॉर्महाउस की लीड गणेश चतुर्थी के मौके पर फाइनल हुई। कपल ने इस फॉर्महाउस के लिए करोड़ रुपए चुकाए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अलीबाग में एक आलीशान फार्महाउस खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह डील गणेष चतुर्थी के मौके पर फाइनल हुई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो उनका यह फॉर्महाउस 8 एकड़ में फैला है। कहा जा रहा है कि अलीबाग के एक गांव जीराड के पास 8 एकड़ जमीन पर घर बनाया जाएगा। बात फॉर्महाउस की कीमत की करें तो कपल ने इसके लिए करीब 19 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपए चुकाए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने पहले ही 1 करोड़ 15 लाख रुपए सरकारी खजाने में जमा करा दिए थे। आपको बता दें कि अनुष्का-विराट से पहले यहां और भी बॉलीवुड सेलेब्स के घर और फॉर्महाउस है। बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण ने 5बीएचके का एक लग्जरी घर यहां खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपए है।


8 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा लग्जरी घर
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने फॉर्महाउस खरीदा है, उस जमीन पर एक आलीशान बंगला तैयार करवाया जाएगा। आपको बता दें कि विराट इन दिनों एशिया कप टूर्नामेंट में बिजी है, इसलिए सारी लीड उनका भाई विकास कोहली ने फाइनल की। पूरा सौदा समीरा हैबिटैट्स नाम की रियल एस्टेट कंपनी ने किया था। सामने आ रही खबरों की मानें तो कपल ने करीब 6 महीने पहले अलीबाग में यह जमीन देखी थी। लेकिन  विराट अपने बिजी शेड्यूल के चलते सौदा तय नहीं कर पाए थे। लेकिन अब सबकुछ फाइनल हो गया है। बता दें कि कपल ने इस जमीन के लिए 3 लाख 35 हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी के तौर पर भी जमा किए है। 


- मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने हाल ही में बॉलीवुड सिंगर किशोर कुमार का जुहू वाले बंगले का एक हिस्सा लीज पर लिया, जहां वे एक रेस्त्रां बनवा रहे है और इसे तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है। कहा जा रहा है रेस्त्रां तैयार और अगले महीने दिवाली के मौके पर इसे शुरू कर दिया जाएगा।


- बात अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की जमकर तैयारी कर रही है। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि अनुष्का लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी।  

 

ये भी पढ़ें
SEXY लुक में BAR में पार्टी करने पहुंची काजोल की बेटी, नशे में धुत्त खुशी कपूर के लड़खड़ाए कदम, PHOTOS

फीका रहा अर्पिता खान का गणेश उत्सव, न सलमान ने दिखाया इंटरेस्ट, न ही पहुंचे खास सेलेब्स, PHOTOS

भाई चिरंजीवी से 15 गुना कम है साउथ स्टार पवन कल्याण की प्रॉपर्टी, फिर भी देखने लायक है रईसी

आखिर ऐसा क्या है रणबीर कपूर की Brahmastra में, जिसके आगे फीकी पड़ जाएगी 1800 Cr. कमाने वाली बाहुबली

अक्षय-रणबीर-सैफ पर भारी न पड़ जाए 1800 Cr की फिल्म, 13 साल बाद BOX OFFICE पर हंगामा करने हो रही रिलीज

वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IMDB Most Awaited Films: टॉप 20 में किस मूवी को देखने की सबसे ज्यादा बेकरारी?
Iran की 10 सबसे फेमस हीरोइन, खूबसूरती में पड़ती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी!