मुन्ना भाई 3 को लेकर अरशद वारसी ने कही ऐसी बात, सुनकर फैंस का टूट जाएगा दिल

Published : May 31, 2022, 02:34 PM IST
मुन्ना भाई 3 को लेकर अरशद वारसी ने कही ऐसी बात, सुनकर फैंस का टूट जाएगा दिल

सार

'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी काफी हिट रही थी। मुन्ना भाई और सर्किट की केमिस्ट्री लोगों इतना पसंद आई कि इसका दूसरा पार्ट 'लगे रहो मुन्ना भाई' बनाया गया। इस मूवी को भी खूब प्यार मिला। अब लोगों को मुन्ना भाई 3 का इंतजार है। लेकिन अरशद वारसी ने एक बयान देखकर लोगों को निराश कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस'  में संजय दत्त (Sanjay dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi ) की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस मूवी के बाद इसका अगला पार्ट 'लगे रहो मुन्ना भाई' बनाया गया और इसे भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिला। निर्माताओं की मानें तो 'मुन्ना भाई 3' पर भी काम हो रहा है। जिसे सुनकर फैंस काफी खुश थे। लेकिन उनकी उम्मीदों पर एक्टर अरशद वारसी ने पानी फेर दिया है।

हाल ही में 'बच्चन पांडे' में नजर आए अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तीसरा पार्ट कभी बनेगा। अरशद ने कहा कि 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' ने उनके करियर को फिर से जिंदा किया। उन्होंने बातचीत में खुलासा किया कि इससे पहले तीन-चार साल तक उनके पास कोई फिल्म नहीं थी। इस मूवी ने उनके करियर को फिर से रफ्तार दिया।

एक अभिनेता के तौर पर आगे बढ़ना चाहिए 

मुन्ना भाई 3 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि  'लगे रहो मुन्ना भाई' के बाद से सभी 16 साल से इंतजार कर रहे हैं।मुझे नहीं लगता कि पार्ट 3 होगा। काश ऐसा होता और हर किरदार का सही एंड हो सकता है। हम दर्शकों के लिए बहुत कुछ देते हैं, लेकिन यह बहुत लंबा रहा है।  इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अरशद ने कहा कि एक रचनात्मक व्यक्ति को एक ही काम बार-बार करने के लिए कहा जाए तो वह क्लस्ट्रोफोबिक महसूस करता है। एक अभिनेता के तौर पर वह आगे बढ़ना चाहते हैं।

मुन्ना भाई 3 को लेकर टूटा फैंस का भ्रम

बता दें कि पहले पार्ट में संजय दत्त, अरशद के अलावा मूवी में बोमन ईरानी, ग्रेसी सिंह और जिमी शेरगिल भी थे। वहीं दूसरे पार्ट में  विद्या बालन अहम भूमिका में थीं। अरशद वारसी के स्टेटमेंट से ऐसा लगता है कि मुन्ना भाई का पार्ट 3 नहीं आने वाला है। इसे सुनकर फैंस को निराशा जरूर होगी।

और पढ़ें:

आमिर और करीना कपूर से इन 5 वजहों से नेटिजन्स हैं नाराज, क्या Laal Singh Chaddha होगी फ्लॉप?

आयुष्मान खुराना के सेक्स लाइफ को लेकर पत्नी ने खोला राज, ताहिरा के खुलासे पर एक्टर ने कही ये बात

अफसाना खान को बहन मानते थे सिद्धू मूसेवाला, बहन की शादी में जमाया था महफिल, देखें वायरल वीडियो

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई