
एंटरटेनमेंट डेस्क.आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘अनेक’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। इस बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें वो अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की किताब पर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि वो अभी तक इस किताब को पढ़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक पाठक के लिए किताब मनोरंजक हो सकती है, लेकिन उन्हें अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है। हालांकि एक्टर ने स्वीकार किया कि ताहिरा और वो एक दूसरे से अलग हैं।
बातचीत के दौरान जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या वह किताब में अपनी पत्नी द्वारा किए गए सार्वजनिक खुलासे के बारे में चिंतित महसूस करते हैं, तो अभिनेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता। उन्होंने आगे कहा कि ताहिरा जो चाहे करेगी। मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं। उन्होंने बताया कि ताहिरा की बुक द 7 सिंस ऑफ बीइंग अ मदर नहीं पढ़ी है।
ताहिरा ने किताब में निजी लाइफ को लेकर किए हैं कई खुलासे
बता दें कि ताहिरा ने इस किताब में कई खुलासे किये हैं। उन्होंने लिखा है कि अपने बच्चे के लिए पम्प किया ब्रेस्ट मिल्क उनके पति ने पी लिया था। इसके साथ ही उन्होंने बुक में जिक्र किया है कि जब बच्चा हुआ उसके बाद दोनों हनीमून ट्रिप पर गए थे लेकिन वहां वो सक्सेफुल नहीं हो पाई थी।
आयुष्मान को निजी लाइफ के बारे में बातचीत पसंद नहीं
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान खुराने से जब पूछा गया कि बतौर रीडर और पति उन्हें ये किताब कैसी लगी तो उन्होंने कहा कि रीडर के तौर पर किताब काफी एंटरटेनिंग है। लेकिन मैं बहुत निजी इंसान हूं। वह (ताहिरा) मुझसे बहुत अलग इंसान है। मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बातचीत करना पसंद नहीं है। मैंने इस किताब को नहीं पढ़ा है।
दो बच्चों के माता-पिता हैं ताहिरा और आयुष्मान
बता दें कि ताहिरा और आयुष्मान की शादी साल 2008 में हुई थी। इनके दो बच्चे हैं। बेटी का नाम वरुष्का है जबकि बेटे का नाम विराजवीर है। ताहिरा असल जिंदगी में बेबाक हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। ब्रेस्ट कैंसर की भी वो शिकार हो चुकी हैं।
और पढ़ें:
अफसाना खान को बहन मानते थे सिद्धू मूसेवाला, बहन की शादी में जमाया था महफिल, देखें वायरल वीडियो
शाहरुख खान अपने करीबी की शादी में पहुंचे, दुल्हन के साथ उनका वीडियो हो रहा वायरल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।