गंभीर बीमारी से पीड़ित 79 साल के Arun Bali अस्पताल में भर्ती, बोलने में हो रही तकलीफ, फैन्स कर रहे दुआ

Published : Jan 22, 2022, 08:27 AM ISTUpdated : Jan 22, 2022, 08:31 AM IST
गंभीर बीमारी से पीड़ित 79 साल के Arun Bali अस्पताल में भर्ती, बोलने में हो रही तकलीफ, फैन्स कर रहे दुआ

सार

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले 79 साल के एक्टर अरुण बाली अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, उन्हें न्यूरोमस्कुलर बीमारी है, जिसे रेयर माना जाता है और उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। 

मुंबई. बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले 79 साल के एक्टर अरुण बाली (Arun Bali) अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, उन्हें न्यूरोमस्कुलर बीमारी है, जिसे रेयर माना जाता है और उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की मेंबर नुपुर अलंकार ने जब अरुण बाली को फोन किया तो उनकी आवाज में कुछ दिक्कत महसूस हुई। नुपूर लंबे समय से अरुण को जानती हैं। नुपूर ने बताया कि अरुण सर से फोन पर बात हो रही थी तब मुझे ऐसा लगा कि उनकी स्पीच में कुछ बड़ी गड़बड़ है, जिसे मैंने उन्हें बताया। इसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। फिर मैंने अंकुश के कलीग राजीव मेनन को कॉल किया और उसका दूसरा नंबर लिया। इसके बाद उन्हें सलाह दी कि अरुण सर को तुरंत अस्पताल में एडमिट करवा दो। 


मियासथीनिया ग्रेविस का शिकार है अरुण बाली
खबरों की मानें तो अरुण बाली की बेटी ने बाद में ये जानकारी शेयर की कि उनके पिता को मियासथीनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) नाम की एक ऑटोइम्यून बीमारी हो गई है, जिसमें नसों और मांसपेशियों के बीच तालमेल में दिक्कत होती है, जिसकी वजह से साफ आवाज नहीं निकल पाती। अरुण बाली के करियर की बात करें तो उन्होंने 90 के दशक में अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, फूल और अंगारे, आ गले लग जा, सत्या, हे राम, ओम जय जगदीश, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, बर्फी, एयरलिफ्ट, बागी 2, केदारनाथ, पानीपत सहित 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।


- अरुण ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में पीरियड ड्रामा चाणक्य'से की थी। इसके बाद दूरदर्शन के सीरियल स्वाभिमान में नजर आए थे। 2000 में फिल्म हे राम में काम किया था। क्रिटिक्स ने उनके काम की तारीफ की थी। उन्हें कुमकुम सीरियल से पहचान मिली थी। इस सीरियल में वो दादाजी के किरदार में नजर आए थे। 

 

ये भी पढ़ें
Surrogacy से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा, इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स को दी खुशखबरी

Namrata Shirodkar Birthday:नम्रता शिरोडकर उम्र की सीमा तोड़ इस सुपरस्टार से जोड़ा रिश्ता, जी रही लग्जरी लाइफ

अगर रितु नंदा नहीं होती तो Neetu Kapoor-Rishi Kapoor की नहीं हो पाती शादी, ऋषि की बहन ने रची थी सगाई की साजिश

अब ऐसी दिखने लगी 'मिस्टर इंडिया' की नन्हीं टीना, शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों की मां बन चुकी है एक्ट्रेस

Kim sharma Birthday: किम का एक बार नहीं 6 बार टूटा दिल, अब कर रही हैं लिएंडर पेस के साथ डेट

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज