पहली नजर में ही आशुतोष राणा को हो गया था सलमान की 'भाभी' से प्यार, ऐसी है दोनों की प्रेम कहानी

'जख्म', दुश्मन और संघर्ष जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 10 नवंबर, 1967 में मध्य प्रदेश में हुआ था।

मुंबई. 'जख्म', दुश्मन और संघर्ष जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 10 नवंबर, 1967 में मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'स्वाभिमान' से की थी। आशुतोष ने फिल्म 'दुश्मन' में साइको किलर का किरदार निभाकर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। वे अपनी सफलता के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों बटोरी है तो ऐसे में उनकी लव लाइफ के बारे में बता रहे हैं।

सलमान की 'भाभी' को पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल 

Latest Videos

आशुतोष राणा ने 18 साल पहले सलमान की ऑनस्क्रीन भाभी रोणुका शहाणे से 2001 में शादी की थी।  ये जोड़ी देखने में जीतनी अच्छी लगती है उतनी ही इनकी लव लाइफ भी है। जब आशुतोष ने रेणुका से शादी की तो एक्ट्रेस उस समय तलाकशुदा थीं। दोनों करीब ढाई साल एक-दूसरे को डेट किया था। एक्टर ने रेणुका से अपनी पहली मुलाकात के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी रेणुका से पहली मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि वे पहली मुलाकात में ही उन्हें दिल दे बैठे थे। इसके बाद आशुतोष ने ठान लिया था कि वे उनके मुंह से आइ लव यू सुनकर ही रहेंगे। एक बार उन्होंने रेणुका को एक कविता सुनाई और एक्ट्रेस ने उन्हें प्रेम के ये तीन शब्द आइ लव यू कहकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। वहीं से इनके प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। शुरुआती दिनों दोनों ने करीब 3 महीने तक फोन पर बात की थी। क्योंकि आशुतोष का बिजी शेड्यूल होता था। बता दें, रेणुका ने साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी का रोल प्ले किया था। 

4 साल बड़ी हैं रेणुका 

रेणुका आशुतोष के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ चिंता में थीं क्योंकि वे पहले से ही शादीशुदा थी और बहुत कम समय में ही उनका तलाक हो गया था। लेकिन आशुतोष को दोनों के रिश्ते को लेकर किसी तरह की कोई चिंता-फिक्र नहीं थी। वहीं, एक्ट्रेस की मां बेटी को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंता में थीं वो इसलिए क्योंकि आशुतोष मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से थे और उनके परिवार में 12 लोग थे, लेकिन एक्ट्रेस इसके लिए निश्चिंत थीं। इसके बाद दोनों ने आशुतोष के गांव मध्य प्रदेश के दमोह में शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं। रेणुका आशुतोष से लगभग 4 साल बड़ी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव