इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया शेट्टी और केएल राहुल, सामने आई वेडिंग डेट, जानें डिटेल

Published : Nov 23, 2022, 08:44 AM ISTUpdated : Nov 23, 2022, 08:54 AM IST
इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया शेट्टी और केएल राहुल, सामने आई वेडिंग डेट, जानें डिटेल

सार

अथिया शेट्टी और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर भी बातें सुनने को मिल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि कपल जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ये एक ट्रेडिशनल वेडिंग होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते हैं कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty), क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। इतना ही इन दिनों दोनों की शादी को लेकर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। इसी बीच दोनों की शादी की डेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में शेट्टी के खंडाला वाले बंगले का दौरा भी किया। एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि शादी निश्चित रूप से जनवरी में होगी और कपल की ये शादी पूरी तरह से ट्रेडिशनल होगी। हालांकि, अभी तक दोनों के ही परिवारवालों की तरफ से शादी की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।


अथिया-राहुल के वेडिंग आउटफिट्स भी हुए फाइनल
सामने आ ही रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी के वेडिंग आउटफिट्स भी फाइनल हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी। इतना ही नहीं एक शादी के इंटीमेट फंक्शन के लिए एक फाइव स्टार रिसॉर्ट भी बुक किया गया है। बता दें कि इससे पहले जुलाई में जब पहली बार दोनों की शादी की अफवाहें उड़ी थी तो अथिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने लिखा था- मुझे उम्मीद है कि मुझे उस शादी में आमंत्रित किया जाएगा जो 3 महीने में हो रही है। 


- आपको बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी रिलेशनशिप को 2021 में ऑफिशियल किया था जब दोनों फिल्म तड़प के प्रीमियर में साथ पहुंचे थे और फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। यह फिल्म अथिया ने छोटे भाई अहान शेट्टी की थी। हालांकि, इससे पहले भी कपल को कई बार साथ देखा गया था।


- बात अथिया शेट्टी के बॉलीवुड करियर की करें तो उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हीरो से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद अथिया फिल्म मुबारकां में अर्जुन कपूर के साथ नजर आई। ये फिल्म ठीकठाक रही। उनकी तीसरी फिल्म थी मोतीचूर चकनाचूर, जो फ्लॉप रही। इसके बाद अथिया किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई। 

 

ये भी पढ़ें
इन हरकतों की वजह से FLOP अक्षय कुमार हुए 2 फिल्मों से आउट, ये स्टार्स भी हो चुके हैं Replace

DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

BOX OFFICE पर धमाल मचा रही Drishyam 2 ने अजय देवगन की इन 7 HIT को इस मामले में दी जोरदार पटखनी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?