बच्चों के अधिकारों की खातिर साथ आए आयुष्मान खुराना और सचिन तेंदुलकर, होने वाला है कुछ ऐसा कमाल

बता दें कि यूनिफेस इंडिया द्वारा नेशनल चिल्ड्रन्स डे और इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स डे के मौके पर बच्चों के लिए कई खेल गतिविधियों के साथ बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन करने जा रहा है। इस एक्टिविटी के लिए आयुष्मान खुराना-सचिन तेंदुलकर साथ आए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. यूनिसेफ इंडिया (UNICEF India) 14 नवंबर (राष्ट्रीय बाल दिवस) से 20 नवंबर (विश्व बाल दिवस) तक कई एक्टिविटी के माध्यम से बाल अधिकार सप्ताह मना रहा है, जिसमें इस बात पर जोर दिया जाएगा कि सभी बच्चे, लिंग, जाति, धर्म, विकलांगता या फिर कोई अन्य स्थिति, जो उनके लिए खुशी मनाने के लिए हो, उससे जोड़ा जा सकेगा। इसमें विशेष रूप से अधिकारहीन और कमजोर बच्चों को शामिल और संरक्षित किया जाएगा। माना जाता है कि खेल समावेश और इक्विलिटी के महत्व को दर्शाने के लिए एक शक्तिशाली साधन प्रदान करता है, जो बच्चों को लीडरशिप, टीम वर्क, समावेश, धैर्य और सहयोग जैसे महत्वपूर्ण लाइफ स्किल को डेवलप करने में मदद करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) साथ आए हैं। 


जेंडर समानता और समावेश पर होगी चर्चा
समावेश को प्राप्त करने में खेल और खेल के रोल पर प्रकाश डालते हुए बच्चे और लॉ मेकर्स 16 नवंबर को खेल के माध्यम से जेंडर समानता और समावेश पर चर्चा करेंगे। लॉ मेकर्स बच्चों के साथ बातचीत करेंगे और उनके अनुभवों, चिंताओं और आकांक्षाओं के बारे में जानेंगे और कैसे खेल ने उन्हें उनकी चुनौतियों से पार किया जा सके, में मदद करेंगे। वहीं, 18 नवंबर को यूनिसेफ दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय राजदूत सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट, यूनिसेफ इंडिया के एक सिम्बॉलिक फुटसल मैच में उपस्थित होंगे, जिसमें 8 स्टेट के बच्चे खेल को हाईलाइट करने के लिए खेलेंगे।

Latest Videos


- भारत की यूनिसेफ रिप्रेजेंटेटिव सिंधिया मैककैफरी ने कहा- विश्व बाल दिवस बच्चों के द्वारा, बच्चों के लिए यूनिसेफ का एक विश्वीय कार्य दिवस है, जो खेल में भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही लैंगिक रूढ़ियों और सामाजिक बाधाओं को तोड़ता है। इतना ही नहीं ये लैंगिक समानता को हासिल करने का एक मजबूत तरीका भी है। खेल सामाजिक मानदंडों को बदलने में एक खास रोल प्ले कर सकता हैं, लड़कियों को उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने का रास्ता भी दिखाता है। उन्होंने कहा इस साल बच्चे, हर बच्चे के लिए समावेश और गैर-भेदभाव को उजागर करने के लिए खेल पावर का लाभ उठाएंगे। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर बच्चा खुशियां मनाएं और हर तरह के भेदभाव से वो सेफ रहे।


- बाल अधिकारों में एकजुटता के साथ विश्व बाल दिवस पर देश और दुनियाभर की आइकॉनिक इमारतें और स्मारक नीले हो जाएंगे। राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, राज्य विधानसभा भवन और पूरे भारत में ऐतिहासिक स्मारक गोब्लू रोशनी में नजर आएंगे। नीला रंग भारत और विश्व स्तर पर हर बच्चे के अधिकारों के प्रतीक और ध्यान को आकर्षित करता है।


- बता दें कि चाइल्ड राउट्स पर कन्वेंशन के आर्टिकल 31 में हर बच्चे के आराम, अवकाश और खेलने के अधिकार को मान्यता दी गई है। लाइफ स्किल बढ़ाने, समावेश करने, नेतृत्व को बढ़ावा देने और बच्चे के फिजिकल-मेंटल डेवलपमेंट के लिए खेल महत्वपूर्ण है।
 

 

ये भी पढ़ें
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

BOX OFFICE पर सलमान खान की इन 7 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई, इनमें से सिर्फ 4 मूवी ने कमा डाले 2400 Cr

बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार को तो पहचान पाना भी मुश्किल, 10 PHOTOS

4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025