
मुंबई। 'बाहुबली' एक्टर प्रभास (Prabhas) जल्द ही फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) के जरिए एक बार फिर सबके दिलों पर छाने को तैयार हैं। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में प्रभास एक पामिस्ट (हस्तरेखा विशेषज्ञ) का रोल निभा रहे हैं। हालांकि, ये मूवी बेसिकली एक लव स्टोरी है, जिसमें प्रभास की हीरोइन पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) हैं। पूजा इसमें प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं, जबकि प्रभास विक्रमादित्य के रोल में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर इसके लीड एक्टर प्रभास ने Asianet News से बात की। इस दौरान प्रभास ने शूटिंग से लेकर अपने रोल के बारे में कई मजेदार बातें हमसे शेयर कीं। पेश है बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ Exclusive Interview के प्रमुख अंश।
सवाल- बाहुबली, साहो और अब राधे श्याम। आखिर क्या है इस फिल्म में और कैसी है कहानी?
जवाब : राधे श्याम एक लव स्टोरी है। लव स्टोरी के साथ ही इसमें थ्रिलर और सस्पेंस भी है। ये ऐसी पहली इंडियन फिल्म है, जिसमें 1997 के रेट्रो विजुअल्स देखने को मिलेंगे। इसे एक तरह से यूरोप बेस्ड पीरियड लव स्टोरी भी कह सकते हैं।
सवाल - क्या ये एक मिस्ट्री थ्रिलर है या फिर लव स्टोरी?
जवाब - राधे श्याम में मिस्ट्री, थ्रिलर, ट्विस्ट, एक्शन सबकुछ है। फिल्म में सभी कमर्शियल एलिमेंट्स हैं। विक्रमादित्य, जोकि एक जाने-माने पामिस्ट (हस्त रेखा विशेषज्ञ) हैं। हालांकि, पूरी फिल्म विक्रमादित्य और प्रेरणा की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में मैं विक्रमादित्य का जबकि पूजा हेगड़े प्रेरणा का रोल प्ले कर रही हैं।
सवाल - फिल्म में 1970 के यूरोप को रीक्रिएट किया गया है। ये करना कितना मुश्किल था?
जवाब : जी, ये बहुत कठिन था और हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन हमने इसे इटली में शूट किया और किस्मत से वहां पहले से ही कई ओल्ड स्ट्रक्चर मौजूद हैं। हालांकि, बैकड्रॉप स्टोरी के लिए 70 के दशक की कारें और क्राउड लाने में दिक्कतें हुईं। कोविड के चलते इटली में किसी भी समय सड़कों को साफ करने के लिए केमिकल वगैरह डाला जाता था, जिसके चलते भी कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
रिलीज से पहले Radhe Shyam की FIRST Review Out, प्रभास की फिल्म को लेकर इस शख्स ने कही ये बड़ी बात
सवाल - केरल में आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। क्या आपकी फिल्म राधे श्याम फैंस को संतुष्ट करेगी?
जवाब : मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे बाहुबली में इतना सपोर्ट किया। मैं लकी हूं कि केरल में मुझे इतने लोग पसंद करते हैं। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। बाहुबली, बाहुबली 2 और साहो कमर्शियल फिल्में थीं और राधे श्याम भी एक तरह से कमर्शियल फिल्म ही है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरे फैंस इस लव स्टोरी को भी पसंद करें। फैंस थोड़े-थोड़े समय में डिफरेंट स्टाइल की मूवी पसंद करते हैं, लेकिन हमारा काम है कि हम उन्हें उनकी पसंद की फिल्म दें। हमने फैंस को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश की है और उम्मीद है कि उन्हें ये लव स्टोरी पसंद आएगी।
सवाल - आप सिर्फ तेलुगु के स्टार नहीं बल्कि पूरे भारत और वर्ल्ड के भी हैं। क्या ये आपके लिए एक जिम्मेदारी है या फिर आप इसे एन्जॉय करते हैं?
जवाब : बिल्कुल, ये एक ग्रेट प्रिविलेज है कि भारत में लोग प्रभास को जानते हैं। लेकिन इसके साथ ही मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी हो जाती है। मेरी पूरी कोशिश है कि फैंस का मनोरंजन करने के लिए मैं अपना बेहतर देता रहूं ताकि देश की जनता और ऑडियंस को किसी भी तरह से निराश न होना पड़े।
सवाल- दुनियाभर में आपके फैंस हैं। चाहे नेपाल हो, चीन हो या फिर यूरोप। क्या आप अपने विदेशी फैंस को सैटिस्फाइ कर पाएंगे?
जवाब : मुझे लगता है कि ऑडियंस भी अलग-अलग तरह की होती है। किसी को लव स्टोरी पसंद आती है तो किसी को किसी को कमर्शियल, रियलिस्टिक या फिर कॉमेडी फिल्में। लेकिन हमारे पास कमर्शियल फिल्में भी हैं, रोमांटिक भी हैं, एक्शन भी हैं, ग्रैंड विजुअल्स वाली मूवीज भी हैं। इसलिए हम जो कुछ भी बेहतर से बेहतर आडियंस को दे सकते हैं, उसकी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम विदेशी ऑडियंस की एक्सपेक्टेशन को भी पूरा करते रहेंगे।
सवाल - आपने केरल में बाहुबली की शूटिंग की है, क्या आप इससे पहले केरल घूमे हैं?
जवाब : बाहुबली के फर्स्ट पार्ट की शूटिंग हमने अथिरापल्ली में की थी। फिल्म में जो एक बड़े से वॉटरफॉल की शूटिंग है वो केरल में इसी जगह पर हुई थी और ये बहुत खूबसूरत है। सेकंड पार्ट की शूटिंग हमने जंगल में की थी, जिसमें पहली बार देवसेना को इंट्रोड्यूस किया गया और बाहुबली देवसेना के प्यार में पड़ता है। इससे पहले मैं केरल के तिनकासे, अलेप्पी और कुटरालम आ चुका था। जब पहली बार मैंने अलेप्पी को देखा तो मन में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फीलिंग थी।
Radhe Shyam Trailer: प्यार और किस्मत के बीच देखने मिलेगी जंग, कौन पहुंचेगा मंजिल तक देखना होगा दिलचस्प
सवाल - क्या आप मलयालम फिल्में देखते हैं?
जवाब - जी बिल्कुल। आखिरी बार मैंने मलयालम फिल्म लुसिफर और ट्रांस देखी थी। इसके अलावा सुपरहीरो फिल्म मीन्नल मुरली भी देखी है। मोहनलाल और ममूटी तो बेस्ट एक्टर हैं और इन्हें पूरे देश में पसंद किया जाता है। इसके अलावा पृथ्वीराज के साथ मैं फिल्म 'सालार' में काम कर चुका हूं। पृथ्वीराज ने राधे श्याम के लिए अपनी आवाज भी दी है। इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। वो एक बेहतरीन एक्टर हैं।
सवाल - राधे श्याम में आप एक पामीस्ट (हस्त रेखा विशेषज्ञ) का रोल निभा रहे हैं। आपने इसे कैसे सीखा?
जवाब - पामिस्ट्री में मैं कभी विश्वास नहीं करता। मैंने कभी किसी को अपना हाथ नहीं दिखाया। हालांकि, कुछ लोगों का इसमे विश्वास है और कइयों का नहीं भी है। भले ही इसमें मेरा कैरेक्टर पामिस्ट्री से जुड़ा हुआ है लेकिन इसके और कई डाइमेंशन हैं, जो फिल्म में देखने को मिलेंगे।
सवाल - क्या हम बाहुबली के पार्ट 3 के आने की उम्मीद कर सकते हैं?
जवाब - ये तो फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली सर ही डिसाइड करेंगे कि वो इसका पार्ट 3 कब बनाएंगे।
सवाल - राधे श्याम जल्द ही रिलीज हो रही है। ऐसे में आप अपने दर्शकों से क्या कहना चाहेंगे?
जवाब - मैं अपने सभी दर्शकों को शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे बाहुबली से लेकर अब तक लगातार सपोर्ट किया है। उम्मीद करता हूं कि राधे श्याम आप लोगों को एंटरटेन करेगी। प्लीज इसे देखें और ये मेरी जिम्मेदारी भी है कि मैं आप सबका मनोरंजन करूं और मैं इसमें अपना बेहतर दूंगा।
ये भी पढ़ें :
'राधे श्याम' का फर्स्ट लुक, पूजा हेगड़े और प्रभास के बीच दिखी जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री