फिल्म मेकर्स ने 'राधे श्याम'का दो दमदार ट्रेलर रिलीज किए हैं। जिसे देखकर लगता है कि मूवी को टाइटैनिक के दर्ज पर बनाया गया है। ट्रेलर में देखने पर पता चलता है कि कहानी प्यार और किस्मत को लेकर बनाई गई है। 

मुंबई. फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म 'राधे श्याम' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इस बीच इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आई है। साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट हो गया है। इस मूवी को रिलीज से पहले ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने देख लिया है। जिसके बाद उन्होंने 'राधे श्याम'का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है।

बॉलीवुड पत्रकार और ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू (Umair Sandhu) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका रिव्यू जारी किया है। उमैर संधू ने सेंसर बोर्ड में जब यह मूवी दिखाई गई उस दौरान इसे देख लिया था। उन्होंने फर्स्ट रिव्यू जारी करते हुए कहा, 'फिल्म का पहला हाफ शानदार है। बेहद क्लासिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री इलेक्ट्रिफाइंग है। राज अभी जारी है। क्या शानदार सब्जेक्ट है।' इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट का इमोजी भी लगाया है। 

Scroll to load tweet…

Radhe Shyam बॉक्स ऑफिस पर मचा सकता है कोहराम

यानी उमैर संधू की नजर में निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की यह फिल्म शानदार हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा सकती है। बता दें कि फिल्म मेकर्स ने 'राधे श्याम'का दो दमदार ट्रेलर रिलीज किए हैं। जिसे देखकर लगता है कि मूवी को टाइटैनिक के दर्ज पर बनाया गया है। ट्रेलर में देखने पर पता चलता है कि कहानी प्यार और किस्मत को लेकर बनाई गई है। इन दिनों फिल्म स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े जमकर निर्देशक राधा कृष्ण कुमार संग अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। 

Prabhas की तीसरी पैन इंडिया फिल्म है ये 

बता दें कि ये सुपरस्टार प्रभास की तीसरी पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म को एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। इसके साथ यह भी मीडिया में जानकारी मिली है कि प्रभास बाहुबली पार्ट 3 में भी नजर आएंगे। एसएस राजामौली बाहुबली पार्टी 3 बनाने की तैयारी में हैं।

और पढ़ें:

ट्विंकल खन्ना को छोड़ AKSHAY KUMAR किसके इश्क में डूबे आ रहे हैं नजर, हाथ में फोटो ले गाते दिखे ये गाना

सोनम कपूर की तरह स्टाइलिश हैं RHEA KAPOOR, ANIL KAPOOR की बेटी इस चीज में हैं सबसे आगे

Deepika padukone समेत इन सेलेब्स ने कराए छोटे बाल, फिर ट्रेंड में आए शॉर्ट हेयर कट