Bharati Singh ने पति को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, देखने लायक था Haarsh Limbachiyaa का चेहरा

Published : Jan 30, 2022, 01:36 PM IST
Bharati Singh ने पति को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, देखने लायक था Haarsh Limbachiyaa का चेहरा

सार

कॉमेडियन भारती सिंह के पति और जानेमाने राइटर हर्ष लिम्बाचिया 35 साल के हो गए हैं। भारती ने पति को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया। भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर हर्ष के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है।

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharati Singh) के पति और जानेमाने राइटर हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) 35 साल के हो गए हैं। हर्ष का जन्म 30 जनवरी 1987 को मुंबई में हुआ था। भारती ने पति हर्ष को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया। भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर हर्ष के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे @haarshlimbachiyaa30 मैं तुमने बहुत प्यार करती हूं, #soulmate #heartbeat #blessed #love #jaan #lifeline. शेयर किए इस वीडियो में भारती ने एक फिल्चर के जरिए पति का चेहरा आदी मानव की तरह बनाया है। वीडियो में हर्ष कह रहे हैं- सभी को धन्यावाद, मैं एक आदी मानव होने के बावजूद आपने मुझे इतना प्यार दिया, इंसानों के बीच रखा मुझे, बहुत-बहुत धन्यवाद। वहीं, बीच-बीच में भारती कहती सुनाई दे रही है- हैप्पी बर्थडे हर्ष। फिर हर्ष कहते है कि मेरा मुंह देखकर मुझे लग रहा है कि अभी-अभी गुफा से बाहर आया हूं। फिर भारती कैमरा अपनी तरफ करती है और कहती है- मैं भी इनके साथ ही गुफा में रहती हूं। कुछ मिनट पहले ही भारती द्वारा शेयर इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 


2017 में की थी शादी
हर्ष लिम्बाचिया ने खुद से 3 साल बड़ी भारती से 2017 में शादी की थी। इनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। शादी से पहले भारती और हर्ष करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये जल्द ही प्यार में बदल गई। हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान हुई थी। इस शो में भारती एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं, जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। दरअसल, भारती अपने वजन के बारे में भी शुरू से खुलकर बोलती हैं। उनके मुताबिक, मैं सोचती थी कि मोटी हूं, घर वाले कोई मोटा-सा लड़का ढूंढ़ कर शादी कर देंगे। पर हर्ष ने पहली बार जब 'आइ लव यू' लिखकर भेजा तो मैं समझ नहीं पाई कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा है या फिर हकीकत है।


प्रेग्नेंट है भारती सिंह
भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो इसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। भारती की डिलिवरी अप्रैल या फिर मई, 2022 में होगी। भारती ने टीवी शो हुनरबाज के सेट पर भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी बातें की थीं। दरअसल, हुनरबाज के सेट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हर्ष लिम्बाचिया स्टेज पर आते हैं। इस दौरान हर्ष कहते हैं- हर रियलिटी शो में मुझ पर ताने मारे गए कि कब हो रहा है? शादी को चार साल हो गए। अभी डांस दीवाने के फिनाले में दादा (मिथुन) आपने भी ताना मारा था कि आपका हुनर क्या है। इस पर भारती ने कहा था कि चार साल हो गए शादी को लेकिन आज तक अपना हुनर नहीं दिखा पाया। हर्ष कहते हैं कि बस यही बात उन्हें चुभ गई और उन्हें गुस्सा आ गया। इस पर भारती कहती हैं-और सारा का सारा गुस्सा मुझ पर उतरा। दादा इसने अपना हुनर दिखा दिया। भारती की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। 


5 महीने की प्रेग्नेंट है भारती सिंह 
बता दें कि भारती पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं, लेकिन फिर भी अपनी मस्ती से बाज नहीं आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था और इसके बाद वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं थी। वहीं, भारती का एक इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब हर्ष को पहली बार मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार हैं। मुझसे ज्यादा वो इस बच्चे की मां हैं। भारती सिंह ने ये भी बताया कि हर्ष उनका काफी ख्याल रखते हैं। वे प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं। 

 

ये भी पढ़ें
Bigg Boss की इन जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हद, किसी ने किया पूल में रोमांस, कोई सरेआम Kiss करता आया नजर

Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन

Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत

आखिरकार Akshay Kumar की झोली में आकर गिरी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, हिंदी रीमेक में निभाएंगे लीड रोल

Bigg Boss सीजन 13 सबसे ज्यादा हुआ हिट, 4 रिकॉर्ड किए थे अपने नाम, पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा था यह रियलिटी

Bigg Boss 15 Grand Finale: Rakhi Sawant ने सरेआम पति रितेश को किया Lip Lock, Viral हो रहीं तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई