भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का सामने आया नया गाना, इस हीरो संग दिखाएं शानदार डांस मूव्स

Published : Apr 26, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : Apr 28, 2022, 02:45 PM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का सामने आया नया गाना, इस हीरो संग दिखाएं शानदार डांस मूव्स

सार

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे चिंटू का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। इसमें  दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।  

मुंबई. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो का बहुत ज्यादा चलन है। यहां हर दिन किसी न किसी स्टार का म्यूजिक वीडियो या फिर रोमांटिक सॉन्ग वीडियो जारी होता रहता है। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey chintu) का एक नया रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है। इसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखे लायक है। वीडियो में दोनों ही बेडरूम में रोमांस करते-करते हद पार करते नजर आ रहे है। सामने आए इस गाने को प्रदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस गाने को बोल जरा तावे देहिया है। इस गाने को एमएमएस कांड के बाद सुर्खियों में आई शिल्पी राज और विजयचौहन ने गाया है। गाने को बोल श्याम देहाती ने लिखे और इसके म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है।


आम्रपाली दुबे ने अपनी अदाओं से बढ़ाया पारा
सामने आए म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि आम्रपाली दुबे गुलाबी रंग का टॉप और सफेद रंग की छोटी निकर पहने नजर आ रही है। आम्रपाली अपने टॉप का बटन खोले प्रदीप पांडे चिंटू की रिझाने की कोशिश कर रही है। वहीं, प्रदीप भी गुलाबी रंग की शर्ट और सफेद पैंट पहने आम्रपाली की अदाओं पर मदहोश होते नजर आ रहे है। बैकग्राउंड में जो बेडरूम नजर आ रहा है वो भी गुलाबी रंग से सजा है। आम्रपाली अपनी हरकतों से प्रदीप के दिल के तार को छेड़ती है और वे खुद पर काबू नहीं रख पाते है और उन्हें गोद में उठाकर पलंग पर लेट जाते है। प्रदीप द्वारा पोस्ट इस गाने पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे है। एक ने लिखा- आग लगा दी। एक अन्य ने लिखा- गाना देखने के बाद चारों तरफ गुलाबी-गुलाबी नजर आ रहा है। एक ने लिखा - बहुत खतरनाक वीडियो है। इसी तरह अन्य ने भी गाने की तारीफ की। वहीं कुछ दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की। 


इनके साथ जुड़ा है आम्रपाली दुबे का नाम
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार है। उन्होंने एक से बढ़ एक फिल्में दी है। फिल्मों के साथ-साथ वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा मेंरहती है। ऐसा माना जाता है कि उनका अफेयर दिनेश लाल यादव निरहुआ के चल रहा है, जबकि निरहुआ पहले से ही शादीशुदा है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अफेयर को लेकर कभी कोई कमेंट नहीं किया। बात आम्रपाली के वर्कफ्रंट की करें तो वे सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में अपडेट करती रहती है।

 

ये भी पढ़ें
पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह

KGF 2 ही नहीं सलमान-आमिर सहित इन स्टार्स की फिल्मों ने भी मचाया हंगामा, बनाई 300 करोड़ के क्लब में पैठ

आमिर खान की बेटी आइरा ने बिकिनी पहन पूल में लगाई डुबकी, देखें कुछ हॉट तस्वीरें

विवादों से भरी पड़ी है अरिजीत सिंह की लाइफ, सलमान खान से भी ले चुके है पंगा, इस कारण हुए थे अरेस्ट भी

इतने मर्दों के बीच अकेली ये काम करती दिखी भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला, ब्रा-निकर में दिखाया सेक्सी लुक

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह