Bhojpuri एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने थामा कांग्रेस का हाथ, Priyanka Gandhi के साथ शेयर की Photo

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे पॉलिटिकल पार्टियां भी जोर-शोर से दांव-पेच लगाने में जुट गई हैं। चुनाव के चलते कई एक्टर-एक्ट्रेस भी अलग-अलग पार्टियों के साथ आते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 12:24 PM IST / Updated: Jan 25 2022, 06:20 PM IST

मुंबई। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे पॉलिटिकल पार्टियां भी जोर-शोर से दांव-पेच लगाने में जुट गई हैं। चुनाव के चलते कई एक्टर-एक्ट्रेस भी अलग-अलग पार्टियों के साथ आते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नाम जुड़ गया है। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी हीरोइन रानी चटर्जी अब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे प्रियंका गांधी के साथ दिख रही हैं। फोटो में रानी चटर्जी कांग्रेस पार्टी के कैम्पेन 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। रानी ने कैप्शन में लिखा- एक और लड़की लड़ने के लिए तैयार है। प्रियंका जी के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती है' के साथ जुड़ कर मैं एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं। आज प्रियंका गांधी जी से दिल्ली में मुलाकात हुई। साथ में मुंबई कांग्रेस के युवा नेता मेरे मित्र सूरज सिंह ठाकुर। 

बता दें कि रानी चटर्जी फिल्म 'मस्तराम' (Mastram) के बाद बॉलीवुड समेत हर इंडस्ट्री में पॉपुलर हो गईं। रानी के बारे में वैसे तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन एक बात है जो बेहद कम लोगों को पता होगी। रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख है और वो मुस्लिम हैं। ऐसा नहीं है कि फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला बल्कि इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। 

सबीहा शेख ऐसे बन गईं रानी चटर्जी : 
रानी चटर्जी के मुताबिक, जब वो भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैइसावाला'  की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान एक ऐसी घटना हुई कि उनका नाम बदल गया। रानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए वो बाहर गई थीं। वहां, उन्हें गोरखनाथ मंदिर में सिर पटकने का सीन शूट करना था। ऐसे में डायरेक्टर को लगा कि उनके असली नाम की वजह से दिक्कत आ सकती है। शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों और मीडिया ने जब एक्ट्रेस का नाम पूछा तो डायरेक्टर ने बोल दिया 'रानी'। इस तरह फिल्म का सीन शूट हो गया। रानी ने बताया कि जब किसी ने उनका सरनेम पूछा तो डायरेक्टर को जल्दी में कुछ सूझा नहीं और उन्होंने चटर्जी कह दिया। उस वक्त रानी मुखर्जी काफी फेमस थीं तो मेरा नाम भी रानी चटर्जी पड़ गया।

ये भी पढ़ें :
इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन

गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Read more Articles on
Share this article
click me!