
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों की फेमस सिंगर और एमएमएस कांड के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई शिल्पी राज (Shilpi Raj) का एक गाना सिलविटा.. यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। हाल ही में रिलीज किया गया ये गाना भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) पर फिल्माया गया है और शिल्पी ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। इस गाने में श्वेता की अदाएं देखने लायक है। शिल्पी और श्वेता की जोड़ी का ये गाना फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को बार-बार देखा जा रहा है। 9 अप्रैल को रिलीज हुए इस गाने की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ गई है कि इसके वीडियो व्यूज 4 मिलियन से ज्यादा हो गए है। वैसे, आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शिल्पी राज की आवाज का हर कोई दीवानी है। उन्हें ज्यादातर मेकर्स अपनी फिल्म में गाने का मौका देते है। इतना ही नहीं उनके कई म्यूजिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
बहुत ही शानदार है सिलवटिया गाना
आपको बता दें कि इस महीने रिलीज हुआ भोजपुरी सॉन्ग सिलवटिया कुछ ही दिनों में काफी पॉपुलर हो गया। इसे वर्ल्डवाइल्ड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनर पर रिलीज किया गया है। गाना रिलीज होते ही इतना वायरल हो हो गया कि इसे देखने के साथ फैन्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे है। आपको बता दें कि इस गाने में श्वेता महारा रंग-बिरंगी लहंगा-चोली पहन अपनी ननद से कह रही है कि जहां हम हल्दी पीसते है उसी सिलवटे पर वो मिर्ची पीस रही है। गाने में उनकी अपनी ननद के साथ मस्ती-मजाक और नोंक-झोंक भी देखने को मिल रही है। इसी गाने को शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में शिल्पी राज ने अपनी आवाज और गानों से धमाल मचा रखा है।
जानें शिल्पी राज के बारे में
आपको बता दें कि हाल ही में शिल्पी राज का उनके ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें दोनों ही इंटीमेट होते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के लीक होने के बाद शिल्पी ने सफाई भी दी थी। बता दें कि देवरिया, यूपी की रहने वाली शिल्पी ने स्कूल तक ही पढ़ाई की है, लेकिन उन्हें संगीत में दिलचस्पी थी और उन्होंने इसी पर फोकस करना शुरू किया। उन्होंने पटना आकर म्यूजिक की ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई। 2017 में उन्होंने बतौक सिंगर अपना करियर शुरू किया और देखते ही देखते उनकी आवाज का हर कोई दीवाना हो गया। वे अपनी आवाज में कई भोजपुरी सॉन्ग गा चुकी है।
ये भी पढ़ें :
MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha kar Madhu की बेडरूम फोटो वायरल, दो लोगों संग दिखी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।