आखिर कैसे शूट हुआ फिल्म भूल भुलैया 2 में मोंजुलिका का वो खौफनाक सीन, यहां जानें और देखें सबकुछ

Published : Jun 09, 2022, 08:00 AM IST
आखिर कैसे शूट हुआ फिल्म भूल भुलैया 2 में मोंजुलिका का वो खौफनाक सीन, यहां जानें और देखें सबकुछ

सार

कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में अभी भी धमाल मचा रही है। फिल्म के कमाई के आंकड़ों पर नजर डाले तो ये जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) जब से रिलीज हुई है, तभी से इसने बॉक्सऑफिस पर अपना सिक्का जमा रखा है। फिल्म की कमाई की रफ्तार में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आखिर मूवी में मोंजुलिका का सीन कैसे शूट किया गया था। बता दें कि ये सीन तूब्बू (Tabu) पर फिल्माया गया। इसी सीन को शूट करने के लिए उनके बालों को पकड़कर घसीटा गया था और दीवार पर फंका गया था। हालांकि, इस दौरान पूरी सावधानी बरती गई और तब्बू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रस्सियों से बांध दिया गया था। बता दें कि ये वीडियो टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 


भूल भुलैया 2 में तब्बू का डबल रोल
आपको बता दें कि डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में तब्बू का डबल रोल है। इसमें उन्होंने ओंजुलिका और मोंजुलिका का किरदार निभाया है। इसमें ओंजुलिका का किरदार सिल्पल है लेकिन मोंजुलिका का रोल काफी डरावना है। सामने आए वीडियो में वे दोनों तरह के किरदार निभाती नजर आ रही है। अपने रोल पर बात करते हुए तब्बू ने बताया- करीब ढाई साल पहले अनीज से मुझे केवल एक लाइन में कहा था- तब्बू तुम्हें डबल रोल निभाना होगा एक अच्छा और दूसरा बुरा है, तो मैंने कहा कहा था- ठीक है। फिर अनीस ने आगे कहा था ये रोल फिल्म में काफी महत्वपूर्ण है। और इसके लिए मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं थी। वीडियो में फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार बता रहे है- तब्बू ने शानदार काम किया है। 


तब्बू के बाल खींचकर घसीटा गया
टी-सीरीज द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सीन में तब्बू के बालों को पकड़कर उन्हें घसीटा जा रहा है और उन्हें दीवार की तरफ फेंक दिया जाता है। कार्तिक आर्यन ने तब्बू के बारे में वीडियो में कहा- वो एक ऐसी शख्सियत है जो बहुत कुछ सीखाती है और उनसे साथ काम करके शानदार अनुभव रहा। वहीं, कियारा अडवाणी ने बताया- वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस है और उनके साथ काम करने में बहुत खुशी मिली। वो सेट पर काफी अच्छा बिहेव करती थी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तब्बू सेट पर घूमती नजर आ रही है। कभी उनका गेटअप ओंजुलिका का होता है तो कभी मोंजुलिका कै। 


मेरे लिए नया अनुभव- तब्बू
वीडियो में तब्बू बता रही है कि इस फिल्म में काम करने का एक नया एक्सपीरियंस मिला और ये काफी रोमांचित रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोंजुलिका रस्सियों के सहारे लटकी हुई है। फिर उसे कभी फर्श पर लेटे तो कभी रस्सी से खींचते दिखाया गया। वीडियो के आखिरी में सभी केक काटकर जश्न मनाते भी नजर आ रहे है। 

 

ये भी पढ़ें

आखिर क्या खाकर और कौन सा स्टेप फॉलो करके सोनम कपूर ने घटाया था 35 किलो वजन

आश्रम 3 की सानिया हो गई और बोल्ड, 7 PHOTOS में देखें ईशा गुप्ता का अबतक का सबसे स्टनिंग लुक

मम्मी ने पापा का घर क्या छोड़ा सनी देओल को ही अपना पिता मानने लगी थी डिंपल कपाड़िया की बेटियां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री