
एंटरटेनमेंट डेस्क.कंगना रनौत (Kangana ranaut) हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अब जब हर जगह नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है तो ऐसे में बॉलीवुड की ये क्वीन कैसे चुप रह सकती थीं। वो बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में खड़ी हो गई और बोली कि उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक है। ये भारत है अफगानिस्तान नहीं।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर नूपुर के पक्ष में कई बातें लिखीं। अदाकारा ने लिखा,'नूपुर अपनी राय रखने की हकदार हैं। मैं देख रही हूं हर दिन उन्हें हर तरह की धमिकयां मिल रही हैं। वो लोग लगभग हर दिन हिंदू देवताओं को अपमानित करते हैं। हम कोर्ट जाते हैं।कृपया डॉन बनने की जरूरत नहीं है। ये अफगानिस्तान नहीं है। हमारे पास अच्छी सरकार है, जिसे लोकतंत्र नामक प्रक्रिया के साथ चुना गया है। जो भूल गए हैं उनके लिए बस ये एक रिमाइंडर है।
नुपूर शर्मा ने टीवी डिबेट में की थी टिप्पणी
बता दें कि कुछ दिन पहले एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसका मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया था। इतना ही नहीं अरब देशों ने भी इस बयान को लेकर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उनके खिलाफ कई जगह पर मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि नूपुर ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली हैं।
अलकायदा ने आत्मघाती हमला कराने की दी धमकी
गौरतलब है कि नूपुर के बयान के बाद से आतंकवादी संगठन भारत में अटैक करने की धमकी दे चुके हैं। आतंकी संगठन अलकायदा की धमकी भरी चिट्ठी भी वायरल हो रही है। उसने दिल्ली, मुंबई, गुजरात और यूपी में आत्मघाती हमला करने की चेतावनी दी है। अलकायदा ने अपने चिट्ठी में कहा है कि पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया है वो अब इंतजार करें नतीजें जल्द सामने होंगे।
कंगना इस मूवी की शूटिंग शुरू कीं
वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी मूवी धाकड़ आई थी। जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। वहीं वो अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी हैं।
और पढ़ें:
कियारा आडवाणी का मौत से हो चुका है सामना, एक्ट्रेस से जुड़ी दर्दनाक वाकया सुन कांप जाएंगे आप
नुसरत भरूचा ने खोला सेक्स और कंडोम को लेकर ये राज, स्कूल और पैरेंट्स की वजह से मिली कई जानकारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।