कियारा आडवाणी का मौत से हो चुका है सामना, एक्ट्रेस से जुड़ी दर्दनाक वाकया सुन कांप जाएंगे आप

Published : Jun 08, 2022, 03:15 PM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 04:29 PM IST
कियारा आडवाणी का मौत से हो चुका है सामना, एक्ट्रेस से जुड़ी दर्दनाक वाकया सुन कांप जाएंगे आप

सार

कियारा आडवाणी इन दिनों बड़े पर्दे पर छाई हुई हैं। 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। वहीं उनकी एक और मूवी 'जुग जुग जियो'रिलीज होने के लिए तैयार है। मूवी के प्रमोशन में अदाकारा जुटी हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कियारा आडवाणी (kiara advani) की खूबसूरती और एक्टिंग के लोग कायल होते जा रहे हैं। कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस ने अब तक जितनी भी मूवी की है वो सब सफल साबित हुई है। जिसमें ‘गुड न्यूज’, ‘लक्ष्मी’,’शेरशाह’ और ‘भूल भुलैया 2’ है। मूवी के अलावा वो अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो मौत से बाल-बाल बची हैं।

कियारा आडवाणी ने  कॉस्मोपॉलिटन इंडिया मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो कॉलेज ट्रिप के दौरान दोस्तों के साथ  मैक्लॉडगंज की धर्मशाला गई थी। वहां वो फंस गई थीं। होटल में वो चार दिन तक बिना खाना, पानी और बिजली के रहीं। भारी बर्फबारी की वजह से सब बंद हो गया था। तापमान माइनस में था। 

मौत से हुआ सामना

उन्होंने बताया कि एक रात जब हम सो रहे थे तो कमरे की कुर्सी में आग लग गई। यह एक नियर टू डेथ एक्सपीरिएंस था। हम सब चैन से सो रहे थे। तभी मेरा एक दोस्त समय पर जाग गया और चिल्लाया और सभी लोग कमरे से बाहर कूद गए। हम सब कमरे से बाहर कूद गए। भगवान की कृपा से कोई घायल नहीं हुआ था। लेकिन मेरे लिए यह काभी दर्दनाक अनुभव था।

भगवान को नई लाइफ के लिए जताया आभार

वरुण धवन के साथ मैगजीन के कवर पेज पर छपने वाली कियारा ने बताया कि मुझे लगता है कि उस दिन हम सभी ने जीवन के लिए भगवान का आभार जताया था। इस तरह के एक्सपिरियेंस आपको जीवन को एक अलग नजरिए से देखने में मदद करते हैं।

24 जून को रिलीज होगी जुग जुग जियो मूवी

कियारा आडवाणी और वरुण धवन की मूवी ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jeeyo ) 24 जून को रिलीज हो रही है।  इस फिल्म में नीतू कपूर और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मूवी का ट्रेलर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हैं। वहीं अदाकारा के लव लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेट कर रही हैं। बीच में ब्रेकअप की खबर आई थी। लेकिन भूल  भुलैया 2 के स्क्रीनिंग में जिस तरह से दोनों मिले ये साफ हो गया कि दोनों का प्यार बना हुआ है।

और पढ़ें:

नुसरत भरूचा ने खोला सेक्स और कंडोम को लेकर ये राज, स्कूल और पैरेंट्स की वजह से मिली कई जानकारी

प्रियंका चोपड़ा ने ब्रालेस गाउन में बिखेरा हुस्न का जलवा, हीरों के हार और क्लीवेज पर अटक गई लोगों की निगाहें

अपने ही बेटे वेदांत से जलने लगे हैं आर माधवन, जानें पीछे की मजेदार वजह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई