आखिर कैसे शूट हुआ फिल्म भूल भुलैया 2 में मोंजुलिका का वो खौफनाक सीन, यहां जानें और देखें सबकुछ

कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में अभी भी धमाल मचा रही है। फिल्म के कमाई के आंकड़ों पर नजर डाले तो ये जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) जब से रिलीज हुई है, तभी से इसने बॉक्सऑफिस पर अपना सिक्का जमा रखा है। फिल्म की कमाई की रफ्तार में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आखिर मूवी में मोंजुलिका का सीन कैसे शूट किया गया था। बता दें कि ये सीन तूब्बू (Tabu) पर फिल्माया गया। इसी सीन को शूट करने के लिए उनके बालों को पकड़कर घसीटा गया था और दीवार पर फंका गया था। हालांकि, इस दौरान पूरी सावधानी बरती गई और तब्बू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रस्सियों से बांध दिया गया था। बता दें कि ये वीडियो टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 


भूल भुलैया 2 में तब्बू का डबल रोल
आपको बता दें कि डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में तब्बू का डबल रोल है। इसमें उन्होंने ओंजुलिका और मोंजुलिका का किरदार निभाया है। इसमें ओंजुलिका का किरदार सिल्पल है लेकिन मोंजुलिका का रोल काफी डरावना है। सामने आए वीडियो में वे दोनों तरह के किरदार निभाती नजर आ रही है। अपने रोल पर बात करते हुए तब्बू ने बताया- करीब ढाई साल पहले अनीज से मुझे केवल एक लाइन में कहा था- तब्बू तुम्हें डबल रोल निभाना होगा एक अच्छा और दूसरा बुरा है, तो मैंने कहा कहा था- ठीक है। फिर अनीस ने आगे कहा था ये रोल फिल्म में काफी महत्वपूर्ण है। और इसके लिए मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं थी। वीडियो में फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार बता रहे है- तब्बू ने शानदार काम किया है। 

Latest Videos


तब्बू के बाल खींचकर घसीटा गया
टी-सीरीज द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सीन में तब्बू के बालों को पकड़कर उन्हें घसीटा जा रहा है और उन्हें दीवार की तरफ फेंक दिया जाता है। कार्तिक आर्यन ने तब्बू के बारे में वीडियो में कहा- वो एक ऐसी शख्सियत है जो बहुत कुछ सीखाती है और उनसे साथ काम करके शानदार अनुभव रहा। वहीं, कियारा अडवाणी ने बताया- वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस है और उनके साथ काम करने में बहुत खुशी मिली। वो सेट पर काफी अच्छा बिहेव करती थी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तब्बू सेट पर घूमती नजर आ रही है। कभी उनका गेटअप ओंजुलिका का होता है तो कभी मोंजुलिका कै। 


मेरे लिए नया अनुभव- तब्बू
वीडियो में तब्बू बता रही है कि इस फिल्म में काम करने का एक नया एक्सपीरियंस मिला और ये काफी रोमांचित रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोंजुलिका रस्सियों के सहारे लटकी हुई है। फिर उसे कभी फर्श पर लेटे तो कभी रस्सी से खींचते दिखाया गया। वीडियो के आखिरी में सभी केक काटकर जश्न मनाते भी नजर आ रहे है। 

 

ये भी पढ़ें

आखिर क्या खाकर और कौन सा स्टेप फॉलो करके सोनम कपूर ने घटाया था 35 किलो वजन

आश्रम 3 की सानिया हो गई और बोल्ड, 7 PHOTOS में देखें ईशा गुप्ता का अबतक का सबसे स्टनिंग लुक

मम्मी ने पापा का घर क्या छोड़ा सनी देओल को ही अपना पिता मानने लगी थी डिंपल कपाड़िया की बेटियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़