Shamita Shetty के जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी कर रही हैं खास प्लान, निशांत-प्रतीक को भी किया आमंत्रित

Published : Feb 01, 2022, 06:33 PM IST
Shamita Shetty के जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी कर रही हैं खास प्लान, निशांत-प्रतीक को भी किया आमंत्रित

सार

बिग बॉस में गुजारे पल के बारे में शमिता ने कहा कि छह महीने का लंबा सफर रहा है। ओटीटी से लेकर बिग बॉस 15 तक और बहुत सारे उतार-चढ़ाव, बहुत सारे खूबसूरत पल और यादें भी बनी हैं। 

मुंबई. रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में अपने सफर के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना पाने वाली शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) जश्न के मूड में हैं। एक्ट्रेस कल (2 फरवरी)  को अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस मौके पर अपनी बहन शमिता के लिए कुछ खास प्लान बनाया है।उन्होंने इस मौके पर एक ब्रंच पार्टी का आयोजन करने की योजना बनाई है।

बिग बॉस में लगातार तीसरी बार शामिल होने वाली शमिता शेट्टी ने एक अंग्रेजी मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने एक ब्रंच पार्टी का आयोजन किया है। जिसमें उनके सभी करीबी दोस्तों को बुलाया गया है। 'मोहब्बते' एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया कि राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट अतिथि सूची में हैं।

शमिता राकेश के साथ मनाएंगी जन्मदिन

शमिता ने मीडिया से बातचीत में बताया,'मेरी बहन ने कल मेरे लिए एक ब्रंच का आयोजन किया है और उसने मेरे कुछ दोस्तों को आमंत्रित किया है। मैं बस उसी के साथ अपने जन्मदिन की शुरुआत कर रही हूं। साथ ही बहुत लंबे समय के बाद मेरे जन्मदिन पर मेरा एक बॉयफ्रेंड है जो इसे अलग बना देगा क्योंकि मैं हमेशा से सिंगल रही हूं। मैं अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'

प्रतीक थोड़ा शर्मिला है 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दो खास दोस्त निशांत और प्रतीक को भी आमंत्रित किया गया है। निशांत ने आने की पुष्टि की है। लेकिन मुझे नहीं पता है कि प्रतीक ब्रंच में शामिल होगा कि नहीं। दरअसल, वो थोड़ा शर्मीला है और उसे पार्टियों में जाना पसंद नहीं है। 

बिग बॉस का सफर भूलने वाला नहीं

बिग बॉस में गुजारे पल के बारे में शमिता ने कहा कि छह महीने का लंबा सफर रहा है। ओटीटी से लेकर बिग बॉस 15 तक और बहुत सारे उतार-चढ़ाव, बहुत सारे खूबसूरत पल और यादें भी बनी हैं। बस मेरे लिए एक जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है और मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह एक ऐसा अनुभव है जो मुझे फिर कभी नहीं मिलेगा और मैंने पहले कभी नहीं किया है और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने पूरे जीवन के लिए हमेशा संजो कर रखूंगा। 

बता दें कि बिग बॉस टॉप 4 में पहुंचने वाली शमिता इस बार भी ट्रॉफी से चूक गई। लेकिन इस घर में उन्होंने अपनी दोस्ती प्रतीक और निशांत से मजबूत की। ये दोनों इनके साथ ओटीटी में भी थे। वहीं शमिता का प्यार बिग बॉस के ओटीटी में मिला। राकेश बापट और शमिता ने बिग बॉस के फिनाले में अपने प्यार का इजहार करके इसे और भी मजबूत किया। 

और पढें:

KAPIL SHARMA ने अपने बेटे त्रिशान का मनाया पहला जन्मदिन, बच्चों के संग कॉमेडियन की देखें अनदेखी तस्वीरें

JANHVI KAPOOR ने आईने के सामने खड़े होकर ली सेल्फी, स्टनिंग लुक और फुटवेयर का कलेक्शन देख लोगों के छूटे पसीने

गीले बालों में Alia Bhatt जब निकली अपनी कार से, फ्रेश लुक पर लोगों की अटक गई नजरें

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई