
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोमवार सुबह से ही यह बात तेजी से फैली कि 86 साल के धर्मेंद्र ( Dharmendra) को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है और हालात ठीक नहीं है। हालांकि, उनके बेटे बॉबी देओल ( Bobby Deol) ने इस खबर को महज एक अफवाह बताया है और कहा कि पापा ठीक है और घर पर आराम कर रहे है। इतना ही उन्होंने ये भी कहा कि वे रिकवर कर रहे है। इंडिया टुडे से बात करते हुए बॉबी ने कहा पापा ठीक है और उनके फैन्स द्वारा दिए जा रहे प्यार के लिए धन्यवाद। वैसे, आपको बता दें कि पिछले दिनों धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए थे और ये बात तब सामने आई थी जब वे डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए थे।
धर्मेंद्र ने खुद बताया थी सच्चाई
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस खबर से फैन्स को जबरदस्त धक्का लगा था। हालांकि, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने ज्यादा कसरत कर ली थी, जिसकी वजह से उनकी पसलियों में खिंचाव आ गया था।वे 2-4 दिन तक उन्हें भर्ती होना पड़ा था। हालांकि, अब वे ठीक है और अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस पर आराम कर रहे है। बता दें कि धर्मेंद्र मुंबई की भीड़-भाड़ से दूर रहना पसंद करते है और इसलिए वे काफी लंबे समय से फॉर्म हाउस में ही रह रहे है। उनका ये फॉर्म हाउस करीब 100 एकड़ में फैला है और वे यहां ऑर्गेनिक खेती करते है। वे यहां की फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।
फिल्मों में भी है एक्टिव
आपको बता दें कि धर्मेंद्र इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव है। साल में एकाध फिल्म में नजर आ ही जाते है। फिलहाल ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में है। इनके साथ जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे। इसके अलावा धर्मेंद्र फिल्म अपने के सीक्वल में काम कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी और सनी देओल के अलावा उनका पोता करन देओल भी नजर आएगा। इस फिल्म की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
सेक्सी और बोल्ड लुक भी नहीं आया काम, जानें अब क्या कर रही अपनी दिलकश अदाएं दिखाने वाली ये 8 हीरोइन
आखिर कब और कैसे मिला सलमान खान के पिता को धमकी भरा लेटर? पढ़ें क्या लिखा है इस खत में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।