अनिल कपूर से सीता तक, मोदी की दीया जलाओ अपील के समर्थन में आए ये बॉलीवुड सेलेब्स

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे सभी देशवासियों से 9 मिनट तक दीया जलाने या रोशनी करने की अपील की है। पीएम मोदी की इस अपील के समर्थन में आम लोगों से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स भी आ गए हैं।

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे सभी देशवासियों से 9 मिनट तक दीया जलाने या रोशनी करने की अपील की है। पीएम मोदी की इस अपील के समर्थन में आम लोगों से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स भी आ गए हैं। एक्टर अनुपम खेर ने अपने घर में जल रहे दीयों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे घर में ना जाने कितने सालों से 24 घंटे कुछ दीये जलते रहते हैं। लेकिन आज रात 9 बजे हम 9 मिनट तक कुछ और दीये जलाएंगे। आज भारत की रोशनी से पूरा विश्व जगमगाएगा। इस उम्मीद के साथ कि संकट की इस घड़ी में हमारा देश पूरे विश्व के लिए प्रार्थना कर रहा है। हम सब एक हैं। जय हो'।

 

पॉपुलर सिंगर पलक मुछाल ने एक खूबसूरत गाना गाते हुए अपने फैंस से साथ जुड़ने की अपील की है। उन्होंने इस कार्यक्रम को उम्मीद की रोशनी बताते हुए कहा, ‘चलो इस अंधकार से साथ मिलकर मुकाबला करें’।

 

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया भी पीएम मोदी की इस अपील के समर्थन में हैं। उन्होंने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से भी दीप जलाने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा, 'आप दीया जलाएं या मोमबत्ती जलाएं, लेकिन रोशनी जरुर करें। मैं जरूर अपने परिवार के साथ करूंगी, आप भी करें'।

 

एक्टर अनिल कपूर ने भी इस कार्यक्रम पर हिस्सा लेने के लिए लोगों से गुजारिश की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'ये 5 अप्रैल, रविवार है, चलो सब मिलकर दूर-दूर तक सकारात्मकता और आशा की रोशनी करें'।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा