कान्स में आर माधवन ने PM Modi की तारीफ करते हुए कहा- ये है न्यू इंडिया, जहां किसान भी...

Published : May 20, 2022, 01:53 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 01:59 PM IST
कान्स में आर माधवन ने PM Modi की तारीफ करते हुए कहा- ये है न्यू इंडिया, जहां किसान भी...

सार

कान्स फिल्म फेस्टिवल में मशहूर एक्टर आर माधवन ने शिरकत की। उन्होंने अपनी डायरेक्शन में बनी फिल्म 'राकेट्री द नंबी इफेक्ट' का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया। इसके बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

मुंबई. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल ( Cannes Film Festival) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में शामिल होने वाले एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सूक्ष्म अर्थव्यवस्था (micro-economy) को लेकर बनाई गई योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुनिया को पहले संदेह था कि डिजिटलीकरण देश के लिए बड़ी आपदा होगी, जहां किसान स्मार्टफोन का उपयोग करना या अपना लेखा जोखा संभाना नहीं जानते हैं। लेकिन कुछ सालों में कहानी पूरी तरह बदल गईं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर माधवन ने कहा कि जब पीएम मोदी ने अपना कार्यकाल शुरू किया तो उन्होंने सूक्ष्म अर्थव्यवस्था और डिजिटल मुद्रा की शुरुआत की। दुनिया भर में आर्थिक समुदाय के बीच हंगामा हुआ उन्होंने कहा कि यह काम नहीं करेगा। यह एक आपदा है।  क्योंकि आप किसानों और छोटे गांवों में अशिक्षित लोगों को एक छोटा फोन या स्मार्टफोन कैसे संभालेंगे और हिसाब-किताब कैसे संभालेंगे।

भारत माइक्रो इकोनॉमिक्स का सबसे बड़ा यूजर्स बन गया है

उन्होंने आगे कहा कि कुछ सालों बाद पूरी कहानी बदल गई। भारत दुनिया में माइक्रो इकोनॉमिक्स का सबसे बड़ा यूजर्स बन गया है और आप जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ। ऐसा इसलिए है क्योंकि किसानों को यह जानने के लिए फोन का उपयोग करने के लिए शिक्षित होने की आवश्यकता नहीं है कि उन्हें मिल गया है या नहीं। उनका पैसा, जो पैसा उन्होंने भेजा है… वह नया भारत है।

राकेट्री द नंबी इफेक्ट फिल्म की हो रही तारीफ

अपनी फिल्म को लेकर आर माधवन ने कहा कि आर्यभट्ट से लेकर सुंदर पिचाई तक हमारे पास ऐसी असाधारण कहानियां हैं। हम उनके बारे में फिल्में नहीं बना रहे हैं, बल्कि दुनिया भर के युवाओं के लिए प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। बता दें कि आर माधवान 'राकेट्री द नंबी इफेक्ट'मूवी से डायरेक्शन में कदम रखे हैं। कान्स में इस मूवी का प्रीमियर हुआ। लोगों ने उनके काम की खूब तारीफ की। फिल्म की कहानी मशहूर वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन आर माधवन ने किया है। 

और पढ़ें:

Hina khan का कान्स में टूटा दिल, अपने ही देश के पवेलियन में नहीं मिली एंट्री

इंटरनेशनल सिंगर रिहाना के घर आया नन्हा मेहमान, लॉस एंजलिस में दिया बेटे को जन्म

25 करोड़ के आलिशान बंगले में रॉयल लाइफ जीते हैं Jr NTR, देखें घर की Inside Photos

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई