33 साल पहले दिल्ली में Chiranjeevi इस 'भेदभाव'से हुए थे अपमानित, पुरानी घटना का अब एक्टर ने किया खुलासा

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने हाल ही में एक पुरानी घटना को याद करते हुए बताया कि वो उस वक्त अपमानित महसूस किए थे। उन्होंने 33 साल पहले दिल्ली ट्रिप को याद किया जब उन्हें सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। 

मुंबई. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी  (Chiranjeevi) का बॉलीवुड से पुराना नाता है। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई अहम भूमिका निभाकर लोगों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। लेकिन एक बार वो खुद को अपमानित महसूस किए जब देखा कि हिंदी सिनेमा के बीच साउथ सिनेमा की कोई जगह नहीं है। एक्टर ने 33 साल पुराने घटना को याद करते हुए इसका खुलासा किया।

दरअसल, चिरंजीवी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'आचार्य'(Acharya) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मूवी में उनके साथ राम चरण (Ram Charan) जो उनके बेटे हैं भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।  मूवी के रिलीज से पहले उन्होंने 1989 में हुए घटना को याद किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि ये घटना तब हुआ था, जब उनकी फिल्म 'रुद्रवीनी' को नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Latest Videos

भारतीय सिनेमा के इतिहास में साउथ इंडस्ट्री को नहीं मिली जगह?

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अवॉर्ड फंक्शन के एक दिन पहले तत्कालीन सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों के लिए 'हाई टी' का आयोजन किया था। चिरंजीवी भी इस आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान उनकी नजर उस दीवार पर गई जिस पर भारतीय सिनेमा के इतिहास को चित्रित किया गया है।उस पर पृथ्वीराज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन के बारे में डिटेल से लिखा था, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी आइकॉन का जिक्र उस वॉल पर नहीं था।

चिरंजीवी यह देख खुद को अपमानित महसूस किए

उन्होंने बताया कि उस वक्त मैं खुद को बहुत नीचा महसूस कर रहा था। ये अपमान की तरह था। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदी सिनेमा को भारतीय सिनेमा के रूप में दिखाया गया था, जबकि अन्य फिल्मों को 'रीजनल फिल्मों' के रूप में डिवाइड कर दिया गया था और उन्हें 'सम्मान' नहीं दिया गया था।

चिरंजीवी के बेटे रामचरण की मूवी आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर मचा रहा धमाल

बता दें कि 66 साल के चिरंजीवी ने एक प्रोग्राम में इस बात का खुलासा किए थे। इस दौरान उनके बेटे राम चरण, पूजा हेगड़े और आचार्य के फिल्ममेकर कोराताला शिवा भी मौजूद थे। हाल ही में चिरंजीवी के बेटे राम चरण की फिल्म 'आरआरआर'ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 

और पढ़ें:

अनुष्का शर्मा ने अपने बर्थ डे पर पहनी बेहद महंगी ड्रेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Bhool Bhulaiyaa 2 का टाइटल सॉन्ग आउट, कार्तिक आर्यन का स्वैग देख फैंस बोले-मोस्ट हैंडसम बाबा

Mithun Chakraborty की हुई सर्जरी, इस बीमारी से थे पीड़ित, बेटे ने दी बड़ी जानकारी

EID 2022:सारा अली खान से नरगिस फाखरी तक, ईद के लिए इन बॉलीवुड सेलेब्स से लें टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा