कॉमेडियन Lilly Singh अस्पताल में भर्ती, इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित, Jacqueline Fernandez ने मांगी दुआ

लिली सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो एक अस्पताल में कमरे में दिखाई दे रही हैं। वो वहां से अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बता रही है। बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

मुंबई. मशहूर कॉमेडियन लिली सिंह (Lilly Singh) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें ओवेरियन सिस्ट (Ovarian Cysts) की शिकायत है। इसके बारे में पता चलते ही उन्हें इमरजेंसी रूम में एडमिट किया गया। इस बात की जानकारी खुद यूट्यूबर (YouTuber) लिली सिंह ने दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने इस में अपनी बीमारी के बारे में जानकारी देती नजर आ रही हैं। लिली सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो एक अस्पताल में कमरे में दिखाई दे रही हैं। वो वहां से अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बता रही है। वीडियो देखकर बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इमरजेंसी रूम में मेरा आखिरी दिन> क्योंकि मेरी ओवरीज में सिस्ट है। मुझे इसे समझने दीजिए। मुझे ये हर महीने में एक बार परेशान करेगा और साथ ही पीरियड्स के दौरान भी परेशान करेगा। इसके चलते मैं कमजोर हो गई हूं।यह दर्द होता है और मैं थक गई हूं। लेकिन मैं वास्तव में अपने अंगों से सबसे ज्यादा काम करने की अपेक्षा करती हूं। आखिर मैं उनकी मां हूं।’’

Latest Videos

सेलेब्स लिली सिंह के लिए कर रहे हैं जल्द होने की कामना

वीडियो देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने लिखा, 'आपके लिए प्रार्थना।’ वहीं तन्नाज ईरानी ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ डार्लिंग।’ डीजे सुकेतु भी लिली सिंह के जल्द ठीक होने की दुआ की। इसके अलावा लिली को चाहनेवाले उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

लिली सिंह की किताब आने वाली है

इंडो-कैनेडियन कॉमेडियन लिली सिंह अपने यूट्यूब चैनल सुपरवुमन से काफी फेमस हुई थीं।  उन्हें हाल ही में हुलु की कॉमेडी सीरीज डॉलफेस के दूसरे सीजन में देखा गया था। इसके अलावा उनकी किताब बी ए ट्रायंगल: हाउ आई वॉन्ट फ्रॉम बीइंग लॉस्ट टू गेटिंग माई लाइफ इन शेप आने वाली है।

क्या होता है Ovarian Cysts

ओवेरियन सिस्ट एक तरह के तरल पदार्थ भरे छोटे-छोटे छाले या गांठें होती हैं। जो ओवरीज के अंदर बननी शुरू हो जाती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अंडाशय की इन गांठों को ओवेरियन सिस्ट कहा जाता है। ये ऑपरेशन के बाद भी पूरी तरह खत्म नहीं होता है।

और पढ़ें:

Gangubai Kathiawadi की रिलीज पर Alia bhatt रोड शो करती आईं नजर, काला चश्मा और सफेद साड़ी में लूटा लोगों का दिल

RUSSIA की ये सुपरमॉडल्स जब रैंप पर करती हैं कैटवॉक, फिगर देख मर मिटते हैं फैंस

Russia Ukraine War: यूक्रेन को देख प्रियंका चोपड़ा का झलका दर्द, वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts