बंगाली फिल्मों के दिग्गज एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक, अस्पताल में लड़ रहे कोरोना से जंग

दिग्गज एक्टर सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। वह इस समय आईसीयू में भर्ती हैं। सौमित्र की बेटी पॉलोमी चटर्जी ने बताया है कि 12 डॉक्टर्स की टीम उनके पिता का इलाज कर रही है। बता दें कि 85 साल सौमित्र को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर तुरंत कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां लगातार उनका इलाज चल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 6:32 AM IST

मुंबई. बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। वह इस समय आईसीयू में भर्ती हैं। ऐसे में डॉक्टरों ने उनकी हालत के बारे में अपडेट दिया है। डॉक्टरों के अनुसार वे अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। उनकी हालत स्थिर है लेकिन वह अभी तक खतरे से बाहर नहीं हैं। उनका ऑक्सीजन लेवल र थोड़ा बढ़ा है। वहीं, सौमित्र की हालत को देखते हुए उनका इलाज प्लाज्मा थैरेपी के जरिए किया जा रहा है। 

Great Bengali actor Soumitra Chatterjee infected by coronavirus,  hospitalized | महान बंगाली अभिनेता Soumitra Chatterjee हुए कोरोना संक्रमित,  अस्पताल में हैं भर्ती
12 डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
सौमित्र के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी द्वारा भेजी गई है, जिसमें माखनलाल शाह और योगिराज रे इस टीम को लीड कर सौमित्र को प्लाज्मा थैरेपी दे रहे हैं। सौमित्र की बेटी पॉलोमी चटर्जी ने बताया है कि 12 डॉक्टर्स की टीम उनके पिता का इलाज कर रही है। बता दें कि 85 साल सौमित्र को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर तुरंत कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां लगातार उनका इलाज चल रहा है।

Latest Videos


बंगाली फिल्मों के दिग्गज अभिनेता
सौमित्र की गिनती बंगाल के सबसे बड़े अभिनेताओं में होती है। उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्में की हैं। उन्होंने 1955 में सत्यजीत रे की फिल्म 'अपूर संसार' से ही फिल्मों में कदम रखा था। फिल्मों में उनके योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...