गणतंत्र दिवस 2022 मनाने के तैयारी देशभर में चल रही है। इसी बीच खबर है कि जानेमाने पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गणतंत्र दिवस पर अपने पहले मेटावर्स कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके फैंस PartyNite.io पर उनकी परफॉर्मेंस देख सकेंगे।
मुंबई. गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) मनाने के तैयारी देशभर में चल रही है। इसका मुख्य आयोजन तो दिल्ली में होता है लेकिन हर राज्य भी इस दिवस को पूरी शिद्दत के साथ मनाता है। इसी बीच खबर है कि जानेमाने पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) गणतंत्र दिवस पर अपने पहले मेटावर्स कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके फैंस PartyNite.io पर उनकी परफॉर्मेंस देख सकेंगे। इतना ही नहीं इस वर्चुअल कॉन्सर्ट उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। उन्होंने कॉन्सर्ट की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर भी दी है। दलेर मेहंदी ने ये कदम देश में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए उठाया है। बता दें कि किसी भी मोबाइल या पीसी के जरिए दलेर मेहंदी के इस कॉन्सर्ट से जुड़ा जा सकता है। परफॉर्मेंस के दौरान दलेर अपने हिट सॉन्ग्स पेश करेंगे। उनकी परफॉर्मेंस में नमोह नमोह, इंडिया इंडिया और जागो इंडिया जैसे गाने भी शामिल होंगे।
शानदार है मेटावर्स कॉन्सर्ट
मेटावर्स कॉन्सर्ट शानदार हैं क्योंकि इसके जरिए आर्टिस्ट देश-दुनिया में कहीं से भी लाइव परफॉर्मेंस कर सकता हैं। वहीं, दूसरी और दर्शक भी आराम से घर बैठे इन परफॉर्मेंस का मजा ले सकते हैं। आपको बता दें कि मेटावर्स संगीतकारों को और भी ज्यादा क्रिएटिव होने का मौका देता है। हॉलीवुड की फिल्मों में बड़े लेवल पर मेटावर्स का इस्तेमाल कर दर्शकों के मनोरंजन किया जाता है। 54 साल के दलेग मेहंदी गीतकार, लेखक और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी है। उनके गाने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं।
नाम के पीछे है दिलचस्प किस्सा
आपको बता दें कि दलेर मेहंदी के नाम के पीछे भी दिलचस्प किस्सा जुड़ा हुआ है। दरअसल, उनके माता पिता ने उस वक्त डाकू दलेर सिंह के नाम से प्रभावित होकर उनका नाम रखा था। जब दलेर बड़े हुए तो मशहूर गायक परवेज मेहंदी के नाम पर उनके नाम के आगे सिंह की जगह मेहंदी जोड़ दिया गया। इस तरह दलेर सिंह दलेर मेहंदी बन गए। महज 11 साल की उम्र में दलेर ने गाना सीखने के लिए घर छोड़ दिया था। वे घर से भागकर गोरखपुर के उस्ताद राहत अली खान साहब के यहां आ गए थे। इसके बाद 13 साल की उम्र में उन्होंने यूपी के जौनपुर में अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी।
- दलेर मेहंदी का डेब्यू एल्बम बोलो ता रा रा.. है। इस एल्बम के बाद दलेर मेहंदी पॉप स्टार बन गए। उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले। उनके फेमस गानों में दर्दी रब रब, तुनक तुनक तुन, ना ना ना रे, रंग दे बसंती, दंगल ट्राइटल ट्रैक सहित अन्य हैं।
ये भी पढ़ें
बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ
खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती
तलाक के बाद भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ रहे Dhanush और Aishwarya, सामने आ रही ये वजह
Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री