Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां आज यानी 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई। शकुन बत्रा की इस फिल्म में धैर्य करवा (Dhairya Karwa) भी। ये फिल्म उलझे रिश्तों की सुलझी कहानी है।

मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) आज यानी 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई। शकुन बत्रा की इस फिल्म में धैर्य करवा (Dhairya Karwa) भी। ये फिल्म उलझे रिश्तों की सुलझी कहानी है। हालांकि फिल्म की रफ्तार धीमी और ऊबाऊ है। वहीं, दीपिका की वापसी से फैन्स खुश है। इतना ही नहीं फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म अलीशा खन्ना (दीपिका पादुकोण), टीया खन्ना (अनन्या पांडे), जैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) और करण अरोड़ा (धैर्या करवा) के इर्द गिर्द घूमती है। अलीशा और टीया कजिन हैं, जिनके बीच फाइनेंशियल गैप है। टीया, जैन को डेट करती है, जबकि अलीशा और करण रिलेशनशिप में हैं। फिर दिखाया कि जैन और अलीशा एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं, जिसकी वजह से टीया-जैन और करण-अलीशा के बीच रिश्तो में दिक्कते आने लगती हैं। लेकिन फिल्म का अंत एकदम अलग है, कुछ ऐसा है जो आपने सोचा ही नहीं होगा। फिल्म के अंत में आपको कई सस्पेंस देखने मिलेंगे और आखिरी सीन सबके सामने एक सवाल छोड़ जाता है। वैसे, फिल्म काफी इंटीमेट सीन्स से भरी पड़ी है, जिसकी वजह से इस ए सर्टिफिकेट दिया गया है।


ऐसी है स्टारकास्ट की एक्टिंग
बात फिल्म में स्टारकास्ट की एक्टिंग की करें तो दीपिका पादुकोण एक बार फिर से साबित किया है कि वे बेहतरीन है। वहीं सिद्धांत की एक्टिंग में कई वेरिएशन्स दिखे हैं। अनन्या पांडे ने भी अपना किरदार ठीक-ठाक निभाया है। इनके अलावा नसीरूद्दीन शाह और रजत कपूर का किरदार छोटा रहा, लेकिन शानदार है। डायरेक्शन की करें शकुन बत्रा के काम में ज्यादा कुछ नया नजर नहीं आया। इसके साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी बढ़िया है।

Latest Videos


सोशल मीडिया रिस्पॉन्स
गहराइयां एक आधुनिक समय की लव स्टोरी है जो रिश्तों और बेवफाई के अलग लेवल को दर्शकों के सामने लेकर आती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के प्रीमियर के बाद लोगों ने कमेंट्स के जरिए फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया। एक ने कमेंट किया- फिल्म की कहानी ताजा है और बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी में एक अलग आयाम जोड़ता है। एक अन्य ने  लिखा- गहराइयां ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। मेरे हिसाब से 'पीकू' के बाद ये दीपिका का अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। एक ने लिखा- फिल्म शानदार है और दीपिका ने एक बार पिर कमाल कर दिया। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- गहराइयां बेहतरीन फिल्मों में से एक है। दीपिका ने शानदार काम किया, अनन्या भी चमकी। 

 

ये भी पढ़ें
Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

क्यों Shahid Kapoor की एक्ट्रेस ने सबसे बड़े बैनर की इन हाउस हीरोइन बनने से किया था मना, हुआ खुलासा

2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December