Dharmendra को फिर आई Lata Mangeshkar की याद, शोले का सीन शेयर कर यूं दी खुद के दिल को तसल्ली

Published : Feb 10, 2022, 07:43 AM IST
Dharmendra को फिर आई Lata Mangeshkar की याद, शोले का सीन शेयर कर यूं दी खुद के दिल को तसल्ली

सार

लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। उनके निधन से देश-दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। इसी बीच वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने एक बार फिर लता जी को याद किया। 

मुंबई. लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया था। उनके निधन से देश-दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। अभी भी लोग उनके जाने का गम मना रहे हैं। इसी बीच वेटरन एक्टर धर्मेंद्र Dharmendra) ने एक बार फिर लता जी को याद किया। उन्होंने लता जी को याद करते हुए कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म शोले की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- वीरू-जय जिगरी दो यार ये ले आएंगे खुशियां चेहरों पर आपके.. दोस्तों। लता जी के अचानक यूं जाने से बहुत बड़ा झटका लगा है, लेकिन मेरा दिल कह रहा है कि वो हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगी। उनकी पोस्ट फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी केयर करने के लिए कह रहे हैं। 


इसलिए शामिल नहीं हुए थे अंत्येष्टी में
लता जी का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी (Narendra Modi) समेत देश की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं। लेकिन लता दीदी से खास लगाव रखने वाले धर्मेंद्र उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए तीन बार तैयार हुए लेकिन बावजूद इसके नहीं जा पाए। धर्मेन्द्र के मुताबिक, लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनने के बाद से वे असहज महसूस कर रहे थे। वे लता दीदी को जाते हुए नहीं देखना चाहते थे। धर्मेन्द्र ने बताया कि मैं लता दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ लेकिन हर बार मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। मैं लता दीदी को हमें यूं छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था। 


लता दीदी मुझे अक्सर गिफ्ट दिया करती थीं  
धर्मेंद्र ने कहा- लता दीदी कभी-कभार मुझे गिफ्ट्स भेजा करती थीं। वो मुझे बहुत मोटिवेट करती थीं और अक्सर कहती थीं कि मजबूत बने रहो। धर्मेंद्र ने 2020 में लता मंगेशकर को धन्यवाद करते हुए पोस्ट लिखी थी। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर बताया था कि लता मंगेशकर ने उन्हें पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर गिफ्ट किया था, जिसमें खूबसूरत गाने थे। मैंने एक बार ट्विटर पर एक उदासी भरी पोस्ट शेयर कर दी थी, जिसे देखने के बाद लता दीदी ने मुझे फोन करके मेरा हालचाल पूछा था। उन्होंने मेरी उदासी दूर करने के लिए मुझसे करीब आधे घंटे तक बात की थी। 

 

ये भी पढ़ें

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

पापा बनने वाले हैं TV के राम Gurmeet Choudhary, शादी के 11 साल बाद प्रेग्नेंट हुई पत्नी Debina Bonnerjee

हरियाणी सिंगर Amit Dhull ने Bhuban Badaika संग बनाया कच्चा बदाम गाने का री-मिक्स, देखने मिला नया ट्विस्ट

Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत

Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह