दीया मिर्जा की भतीजी का निधन, एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Published : Aug 02, 2022, 06:56 AM ISTUpdated : Aug 02, 2022, 10:51 AM IST
दीया मिर्जा की भतीजी का निधन, एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही ये बात

सार

दीया मिर्जा की भतीजी तान्या काकड़े का निधन हो गया है। उन्होंने भतीजी की फोटो शेयर कर उसके निधन की जानकारी दी और साथ ही इमोशनल पोस्ट भी शेयर की। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी शोक व्यक्त कर रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक बार फिर मनोरंजन की दुनिया से हुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीया मिर्जा (Dia Mirza) की भतीजी तान्या काकड़े का निधन हो गया है। दीया ने भतीजी की फोटो के साथ इमोशन नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मेरी भतीजी, मेरा बच्चा मेरी जान अब इस दुनिया में नहीं रही। तुम जहां भी रहो, हमेशा मेरे लिए खास रहोगी। आपको शांति और प्यार मिले, आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। ओम शांति। दीया की पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी शोक जता रहे है। बता दें कि तान्या कांग्रेस लीडर फिरोज खान की बेटी है। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तान्या की मौत कार एक्सीडेंट की वजह से हुई है।


एक्सीडेंट के वक्त दोस्तों के साथ थी दीया की भतीजी
सियासत डेली की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तान्या हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपने चार दोस्तों के साथ वापस आ रही थी, तभी दुर्घटना हुई। घटना एनएच 44 पर हुई और देखने वाले और गश्ती दल तुरंत मदद के लिए पहुंचे। हालांकि तान्या की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। उनकी बॉडी  को उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया और उसके माता-पिता को सूचित किया गया था। तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कैसे वह अपने काम के लिए दीया को इन्पीरेंशन। उन्होंने कहा था- मैं अपनी लाइफ की सभी मजबूत महिलाओं - मेरी मां, मेरी नानी, मेरी अम्मा, दीपा दादी और मेरी मासी, दीया मिर्जा को देखकर और सीखते हुए बड़ी हुई हूं। दीया की पोस्ट पर सुनील शेट्टी, गौहर खान, फराह खान अली, रिद्धिमा कपूर, भावना पांडे सहित कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है। 


कहां बिजी है दीया मिर्जा
दीया मिर्जा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। बता दें कि उन्होंने 2000 में मिस इंडिया पेरेफिक की ताज जीता था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली थी। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म रहना है तेरे में से की थी। उनकी पहली हिट साबित हुई थी। हालांकि, बाद में आई उनकी फिल्में बॉस् ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। उन्होंने तुमको न भूल पाएंगे, दीवानापन, परिणिता, मुन्नाभाई जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उन्होंने पहले पति साहिल संघा से तलाक लेकर बिजनेसमैन वैभव रेकी सी दूसरी शादी की थी। कपल का एक बेटा भी है। 
 

 

ये भी पढ़ें
दिग्गजों पर करोड़ों का दांव लगा फंसे मेकर्स, अक्षय-सलमान फेल, इन 2 सुपरस्टार्स का भी फीका पड़ा जलवा

उर्फी जावेद ने सिर्फ तार लपेटकर की सारी हदें पार, बोल्डनेस देख लोगों ने खोया आपा, लगाई ऐसी लताड़

इस एक्ट्रेस के बदन पर पत्ते और कानों में कीड़े लटकते आए नजर, PHOTOS देख कोई हैरान तो कोई ले रहा मजे

इस एक्टर के बाप ने अंधाधुन गोलियां चला किया था पत्नी-बेटी का कत्ल, खौफनाक था उस रात का पूरा मंजर

बॉलीवुड का चस्का इस एक्ट्रेस को  हिंदी सिनेमा लाया, पर नहीं चमकी किस्मत, ज्यादातर फिल्में हुई फ्लॉप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात
Dhurandhar-The Raja Saab को 70 साल के हीरो की फिल्म ने चटाई धूल, 9वें दिन छापे इतने नोट