
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इन दिनों हीरोइनों की प्रेग्नेंसी की खबरें तेजी से सामने आ रही है। सोमवार को सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने खुशखबरी सुनाई थी कि वे मां बनने वाली है। वे 4 महीने की प्रेग्नेंट है और अपनी फैमिली को आगे बढ़ाने के लिए कापी क्रेजी है। वहीं अब खबर है कि बिग बॉस फेम डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguly) भी मां बनने वाली है। हालांकि, डिम्पी पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार मां बनने जा रही है। डिम्पी ने अपने दोनों के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि डिम्पी की बेटी रिआना मम्मी के बेबी बंप पर किस करती नजर आ रही है। वहीं, उन्होंने अपने बेटे आर्यन को गोद में उठा रखा है। आपको बता दें कि डिम्पी ने 2015 में रोहित रॉय से शादी की थी। इसके पहले उन्होंने राहुल महाजन संग सात फेरे लिए थे। लेकिन उनकी ये शादी कामयाब नहीं सकी। उन्होंने महाजन पर मारपीट और प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए थे।
पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
डिम्पी गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर तीसरी प्रेग्नेंसी की खबर देते हुए लिखा- मेरे लिए, मैंने अब तक का सबसे शानदार और पूरे प्यार का अनुभव किया है, जो मुझे मेरे बच्चों से मिला है। वो निःस्वार्थ है लेकिन स्वार्थी भी है, हालांकि, वो मदद नहीं कर सकते लेकिन केवल अपने सबसे सुखद, सबसे दुखद, सबसे गुस्से वाले, नींद से भरे सबसे सनकी, भूखे पलों में भी मेरे बारे में सोचते हैं, जो मुझे जादुई शक्ति की और आपको भगवान की तरह महसूस करते हैं। वो आसन जो उनकी दुनिया की सभी समस्याओं को हल कर सकता है, वो ही है जो मुझे हर एक दिन एक उद्देश्य देते है, एक बेहतर इंसान बनने के लिए और अंधेरे में भी दुनिया को आशावादी नजरों से देखने के लिए। जो दर्दनाक है उसे पीछे छोड़ दें, हां, मैं खुश हूं कि दुनिया मेरे बारे में चाहे कोई भी फैसला ले, मैं हमेशा उनकी मां रहूंगी।
ऐसे बनीं थीं राहुल महाजन की दुल्हनिया
आपको बता दें कि डिम्पी गांगुली ने राहुल महाजन से एक रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे में शादी की थी। दोनों ने नेशनल टीवी पर शादी की थी। बता दें कि राहुल तलाकशुदा थे और उन्होंने शो की 15 कंटेस्टेंट्स में से डिम्पी को अपनी दुल्हनिया चुना था। शादी के कुछ समय तक तो दोनों की जिंदगी काफी अच्छी चली लेकिन फिर अचानक ये खबरें सामने आई कि राहुल, डिम्पी के साथ मारपीट करते है और उन्हें प्रताड़ित करते है। डिम्पी ने सबके सामने आकर राहुल की करतुतों का भंडा भोड़ा था। उन्होंने मीडिया को अपनी चोट के निशान तक दिखाए थे। पांच साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया था।
ये भी पढ़ें
छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम
जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह
Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।