सूरज थापर के लिए एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, फोटो शेयर कर कही ये दिल की बात

Published : May 30, 2022, 04:24 PM IST
सूरज थापर के लिए एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, फोटो शेयर कर कही ये दिल की बात

सार

महिलाओं के लिए हेयर उनकी सुंदरता का प्रतीक होते हैं। जैसे-जैसे वो बड़ी होती हैं उनका अपने बालों से खास लगाव होता है और वो उसे खुद से अलग करने की सोच भी नहीं सकती है। लेकिन एक्ट्रेस दिप्ति ध्यानी ने अपने पति सूरज थापर के लिए सिर मुंडवा दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक दीप्ति ध्यानी और सूरज थापर के फैंस को उस वक्त सदमा लगा जब वो अपनी अदाकारा को बिना बाल के देखा। जी हां, दीप्ति ध्यानी ने अपने सिर से बाल हटवा ली हैं। वो गंजी हो गई हैं। इसके पीछे वजह सूरज थापर हैं। एक्ट्रेस सूरज थापर की सलामती के लिए अपने बालों को अर्पित कर दिया।

पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्ता कहा जाता है। एक दूसरे के प्रति समर्पण इस रिश्ते को मजबूत करती है। दीप्ति ने पति सूरज थापर की सलामती के लिए तिरुपति बालाजी में अपने बालों को अर्पित कर दिया। दरअसल, कोविड -19 (Covid-1) महामारी के दौरान सूरज थापर इसकी चपेट में आ गये थे। उनकी सेहत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें आईसीयू में एडमिट करना पड़ा था। तब दीप्ति ने मन्नत मांगी थी कि अगर सूरज ठीक हो जाते हैं तो तिरुपति बालाजी में अपने बाल चढ़ाएंगी। सूरज के ठीक होने के बाद उन्होंने तिरुपति में जाकर अपने बालों को समर्पित कर दिया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर गंजे अवतार में एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन दिया है,'तेरे नाम @soorajthapar।'

दीप्ति को पाकर सूरज सौभाग्यशाली महसूस करते हैं

वहीं, एक्टर इतना प्यार करने वाली पत्नी को पाकर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सूरज ने कहा कि वह दीप्ति जैसा साथी पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता है, जो उसके लिए इस हद तक जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं लीलावती अस्पताल से घर लौटा तो उसने अपनी मन्नत के बारे में बताया। मैं उससे बार-बार सवाल किया कि क्या सिर मुंडवाना होगा। दीप्ति की प्राथमिकता मुझे अपने पैरों पर लाने की थी। उसने मुझे कहा कि मेरी जिंदगी उसके बालों से कहीं ज्यादा मायने रखती है।

दीप्ति के करियर को लेकर सूरज को चिंता 

हालांकि सूरज ने दीप्ति को लेकर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर हमेशा अच्छा दिखना चाहिए। चूंकि दीप्ति फिर से काम करने के लिए तैयार थी। अब वो उनके करियर को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कि उम्मीद करता हूं कि निर्माताओं के पास वह भूमिका होगी जो उन्हें सूट करती है। वह आत्मविश्वास से अपने नए लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं और दुपट्टा या बैंड पहनने से इंकार कर रही हैं। वो अब भी बहुत सुंदर लग रही है।

और पढ़ें:

सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले हत्यारे ने सलमान खान की मौत की रची थी साजिश, जानें क्या था उसका प्लान

गोल गप्पे खाने में इतनी मशगूल हुई काम्या पंजाबी, एक लाख कैश शॉप पर भूलीं, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था

TMKOC: 'पोपटलाल' बनने जा रहे हैं दूल्हा, जानें कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई