दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी ने 15 की उम्र में खरीदा घर, लेकिन इस एक वजह से लोग मां को मार रहे ताना

दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुहानिका धवन 15 साल की हो चुकी हैं। इतनी छोटी उम्र में रुहानिका धवन ने अपने लिए करोड़ों का घर खरीद लिया है। हालांकि, इतनी छोटी उम्र में इस उपलब्धि के लिए रुहानिका को तो लोग बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन उनकी मां को ताने भी मार रहे हैं।

Ruhanika Dhawan New House: दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुहानिका धवन 15 साल की हो चुकी हैं। इतनी छोटी उम्र में रुहानिका धवन ने अपने लिए करोड़ों का घर खरीद लिया है। हालांकि, इतनी छोटी उम्र में इस उपलब्धि के लिए रुहानिका को तो लोग बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन उनकी मां को ताने भी मार रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने रुहानिका की मां पर बेटी से चाइल्ड लेबर कराने का आरोप भी लगाया है। 

हालांकि, रुहानिका धवन का कहना है कि उन पर इसके लिए कोई प्रेशर नहीं था, बल्कि ये उनकी मां की सूझबूझ का परिणाम है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने रुहानिका की मां डॉली धवन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बच्ची से काम करा रही हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि वो बच्ची की उम्र के मुकाबले उससे ज्यादा काम करवा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रुहानिका की मां डॉली ने बताया कि किसी बच्चे को प्रेशर नहीं लेना चाहिए। ना ही उन्होंने रुहानिका पर किसी तरह का एक्स्ट्रा काम करने का दबाव बनाया।

Latest Videos

मैंने रुहानिका के लिए सही प्लानिंग की : 
रुहानिका की मां के मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि रुहानिका के अचीवमेंट से किसी को कोई दबाव लेना चाहिए। वैसे, हमारे लिए भी ये चीज रातोंरात नहीं हुई है। इस पूरे प्रॉसिजर में बहुत समय लगा है। घर में उसकी मां और बड़े होने के नाते मैंने रुहानिका के लिए सही फाइनेंशियल प्लान बनाया। मैंने पैसों को निवेश किया और उसका हमें रिटर्न भी मिला। 

हमने कोई अचानक घर नहीं ले लिया : 
रुहानिका की मां के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि मेरी बेटी ने अचानक कोई टीवी शो कर लिया और उसके बदले उसे इतनी बड़ी रकम मिली कि हमने घर खरीद लिया। धीरे-धीरे चीजें होती रहीं और अब जाकर हम ऐसा कर पाने में कामयाब हुए। चाइल्ड लेबर वाले कमेंट्स पर रुहानिका की मां ने कहा- मैं ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देती, क्योंकि बेवजह की बातों से टेंशन क्यों लेना। लेकिन सच ये है कि चाइल्ड लेबर जैसी कोई बात है ही नहीं। मेरी बेटी रुहानिका ने पिछले चार-पांच सालों में कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया है।

मुझ पर कोई प्रेशर नहीं : 
वहीं इस तरह के रिएक्शन पर रुहानिका का कहना है कि मुझे मेरे माता-पिता को प्राउड होते देखना अच्छा लगता है। मैं पिछले कुछ सालों से स्क्रीन को मिस कर रही हूं, लेकिन इसके अलावा कुछ और भी काम है, जिन्हें मैं खुशी-खुशी करती हूं। मुझ पर काम करने का कोई फैमिली प्रेशर नहीं होता है। जहां तक घर खरीदने की बात है तो हम पिछले 2 साल से घर की तलाश में थे। अब हमारी तलाश पूरी हो गई और हमने इसे खरीद लिया।

ये भी देखें : 

उर्फी से कहीं ज्यादा बोल्ड हैं उनकी बहनें, 8 PHOTOS में देखें अस्फी, डॉली और उरुसा जावेद का ग्लैमरस अंदाज

अनुपमा से सिर्फ 5 साल बड़ी है उनकी 'सास', 10 PHOTO में जानें सीरियल के किरदारों की Real Age

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह