- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- उर्फी से कहीं ज्यादा बोल्ड हैं उनकी बहनें, 8 PHOTOS में देखें अस्फी, डॉली और उरुसा जावेद का ग्लैमरस अंदाज
उर्फी से कहीं ज्यादा बोल्ड हैं उनकी बहनें, 8 PHOTOS में देखें अस्फी, डॉली और उरुसा जावेद का ग्लैमरस अंदाज
Urfi Javed Sisters: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने फैशन और अजीबोगरीब स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उर्फी अपने उस बयान की वजह से सुर्खियों में हैं, जब उन्होंने अपने कपड़ों को लेकर हो रहे विरोध के बाद बीजेपी की नेता को जवाब देते हुए कहा कि उनका नंगा नाच कंटीन्यू रहेगा। बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। हालांकि, बोल्डनेस और खूबसूरती के मामले में उर्फी जावेद से कहीं आगे उनकी तीन बहनें हैं, जिनके बारे में लोगों को कम ही जानकारी है।

उर्फी जावेद की फैमिली की बात करें तो इसमें उनकी मां के अलावा तीन बहनें और एक भाई हैं। उर्फी जावेद की मां का नाम जाकिया सुल्तान है। वहीं उर्फी के भाई का नाम समीर असलम है।
उर्फी के अलावा उनकी 3 बहनें हैं, जिनके नाम अस्फी, डॉली और उरुसा जावेद हैं। उर्फी की तरह ही उनकी तीनों बहने भी बेहद सुंदर और ग्लैमरस हैं। अस्फी, डॉली और उरुसा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।
उर्फी की बहन अस्फी जावेद (Asfi Javed) इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। कई बार वो उर्फी के साथ उनके वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। उनके 1.6 लाख फॉलोवर्स हैं। अस्फी ने अपने इंट्रो में खुद को ब्लॉगर भी बताया है।
अस्फी जावेद स्नैपचैट पर भी एक्टिव हैं और उनका asfijaved06 नाम से अकाउंट है। उर्फी जावेद उन्हें खुद फॉलो करती हैं। अस्फी अपनी बहन उर्फी जावेद से कहीं ज्यादा सुंदर और ग्लैमरस दिखती हैं।
उर्फी की एक और बहन डॉली जावेद (Dolly Javed) भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। इनके 1.1 लाख फॉलोवर्स हैं। डॉली ने भी इंस्टा इंट्रो में खुद को ब्लॉगर बताया है। डॉली भी अस्फी की तरह स्नैपचैट पर एक्टिव हैं और उनका dolly_javed नाम से अकाउंट है।
डॉली जावेद को भी उनकी बहन उर्फी फॉलो करती हैं। डॉली जावेद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो और वीडियो हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉली जावेद किसी युवराज आर्यन नाम के लड़के को डेट कर रही हैं। हालांकि, उसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।
उर्फी जावेद की एक और बहन का नाम उरुसा जावेद (Urusa Javed) है। उरुसा भी खूबसूरती के मामले में बहन उर्फी को टक्कर देती हैं। उरुसा भी अपनी बहनों की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
उरुसा जावेद ने अपने इंस्टा बायो में खुद को एन्ट्रेप्रेन्योर डिजिटल मार्केटिंग बताया है। उरुसा भी अपनी बहनों की तरह स्नैपचैट पर एक्टिव हैं। उनका स्नैपचेट अकाउंट urusajaved6 है। उरुसा ने एक ऐप भी बनाया है, जो सिर्फ मोबाइल और टैब पर ही खुलता है।
ये भी देखें :
आखिर किस बात पर भड़कीं उर्फी जावेद, दो टूक कहा- मेरा नंगा नाच तो कंटीन्यू रहेगा
गले से पेट तक, कटे-फटे कपड़ों में दिखी उर्फी जावेद, वीडियो देख एक बोला- पीछे का आगे हो गया बहन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।