- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर किस बात पर भड़कीं उर्फी जावेद, दो टूक कहा- मेरा नंगा नाच तो कंटीन्यू रहेगा
आखिर किस बात पर भड़कीं उर्फी जावेद, दो टूक कहा- मेरा नंगा नाच तो कंटीन्यू रहेगा
Urfi Javed Controversy: उर्फी जावेद की न्यूडिटी का मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में बीजेपी लीडर चित्रा वाघ और उर्फी जावेद का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि नए साल के मौके पर चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद की अश्लीलता को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उर्फी ने चित्रा वाघ की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें खुद पर गर्व है। इसके बाद चित्रा ने 5 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में इस तरह का नंगा नाच नहीं चलेगा। हालांकि, इस पर उर्फी जावेद का भी रिएक्शन आया है।
| Published : Jan 05 2023, 07:22 PM IST / Updated: Jan 05 2023, 07:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
उर्फी जावेद जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं, तो मीडिया ने उनसे इस विवाद को लेकर बात की। इस पर उर्फी जावेद ने दो टूक कहा कि मेरा नंगा नाच तो कंटीन्यू चलता रहेगा। दरअसल, एक जर्नलिस्ट ने उर्फी से कहा कि फैंस आपको इतना प्यार करते हैं, उनके लिए क्या कहना चाहेंगी। इस पर उर्फी ने कहा- प्यार का तो पता नहीं, लेकिन मेरा नंगा नाच कंटीन्यू रहेगा।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी की महाराष्ट्र महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग पर सवालिया निशान लगाते हुए पूछा- उर्फी जावेद पर अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया गया।
इससे पहले राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने कहा था कि श्लील और अश्लील क्या है, इसकी परिभाषा अलग-अलग लोगों और उनके प्रोफेशन के हिसाब से तय होती है। महिला आयोग के पास ऐसे फालतू के मुद्दों पर ध्यान देने के लिए समय नहीं है।
बता दें कि चित्रा वाघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा- छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में नंगा नाच नहीं चलेगा। अपनी पसंद के कपड़े पहनने का सबको हक है, लेकिन पहले कपड़े तो पहनो यार। चार दीवारी के बीच आप नंगा नाच करो, किसी को इससे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में ये नंगा नाच कतई नहीं चलेगा।
इतना ही नहीं, चित्रा वाघ ने एक पुरानी घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘अनुराधा’ नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसके एक पोस्टर को लेकर राज्य महिला आयोग ने तेजस्विनी पंडित के खिलाफ नोटिस भेज दिया था। लेकिन उसी महिला आयोग के पास उर्फी जावेद के खिलाफ एक्शन लेने का समय नहीं है।
चित्रा वाघ ने आगे कहा- जो लोग भी इस तरह के नंगे नाच का समर्थन करते हैं, उन्हें महिला आयोग की कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है। चित्रा वाघ ने ये भी कहा कि मेरा विरोध किसी व्यक्ति विशेष या उर्फी जावेद से नहीं है। ना ही इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम ऐंगल है। उर्फी की जगह कोई भी होती, तब भी वो इस अश्लीलता का पूरी ताकत से विरोध करतीं।
बता दें कि ड्रेस को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था- अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो अच्छा है।
उर्फी जावेद ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि लोग मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे द्वारा पहने गए कपड़ों पर बात करते हैं। मैंने गौर किया है कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करूं, लोगों को तो बस कुछ न कुछ कहना है। मैं कुछ भी पहन लूं, घटिया कमेंट्स करने वाले तो मानने वाले हैं नहीं।