गुरु रंधावा के साथ Dj Raahyl बुर्ज खलीफा पर धमाल मचाने के लिए तैयार, New Year Eve की तैयारियां पूरी

Dj Raahyl इस बार न्यू ईयर ईव पर बुर्ज खलीफा के सामने फेमस रैपर, सिंगर गुरु रंधावा के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। साल 2022 की लास्ट नाइट को सेलीब्रेट करने के लिए Dj Raahyl तैयार हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dj Raahyl with Guru Randhawa ready to rock  ।   डीजे राहिल ( Dj Raahyl ) रीमिक्स की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। उन्होंने कोका कोला, बुर्जखलीफा, सइयां जी, पौड़ी होरी में अपनी रीमिक्स धुनों का लोहा मनवाया है। Dj Raahyl ने भारत से निकलकर दुनियाभर में धूम मचा रखी है। Dj Raahyl इस बार न्यू ईयर ईव पर गुरू रंघावा के साथ बुर्ज खलीफा पर अपनी प्रस्तुति देंगे। 

बी-टाउन के फेवरेट डीजे
डीजे राहिल की मिक्स इंडियन धुनों ने सात समंदर पार के लोगों को  थिरकने पर मजबूर कर दिया है। इतना ही नहीं, बॉलीवुड की सनी लियोनी, सारा अली खान ( Sunny Leone, Sara Ali Khan ) जैसी एक्ट्रेस अपने इवेंट के लिए डीजे राहिल को ही पसंद करती हैं। इसके अलावा वे बी-टाउन के फेवरेट डीजे हैं । साल 2022 की लास्ट नाइट को सेलीब्रेट करने के लिए Dj Raahyl तैयार हैं।

Latest Videos

न्यू ईयर ईव पर मिक्स म्यूजिक से मचाएंगे धमाल 
वहीं Dj Raahyl इस बार न्यू ईयर ईव पर बुर्ज खलीफा पर फेमस रैपर, सिंगर गुरु रंधावा के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस खास मौके पर Dj Raahyl अपने एक से बढ़कर एक रीमिक्स से संगीत प्रेमियों की न्यू ईयर इव यादगार बनाने की तैयारी कर चुके हैं। इस बड़े इवेंट में गुरु रंधावा के अलावा और भी कई नामचीन चेहरे अपनी आवाज़ से लोगों को एंटरटेन करते दिखेंगे। 

Dj Raahyl आज  पॉप्युलर डीजे आर्टिस्ट और म्यूजिक डायरेक्टर हैं । Dj Raahyl अपनी कला से एक्साइटमेंट को नेक्सट लेवल पर ले जाने की काबिलियत रखते हैं।

कोका कोला, बुर्जखलीफा जैसे गानों  से किया एंटरटेन 
 उनके रीमिक्स कोका कोला, बुर्जखलीफा, सइयां जी, पौड़ी होरी है ने अपने रीमिक्स म्यूजिक ट्रैक से युवाओं को आकर्षित किया है । DJ Raahyl अपने सपनों को म्यूजिक के जरिए पेश करना जानते हैं। वे यूथ की पसंद से वाकिफ हैं। इस साल के शुरु होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में डीजे राहिल पूरे जोश से लोगों का एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी