अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनंद' के गाने 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए..' के गीतकार योगेश का शुक्रवार को निधन हो गया। वो 77 साल के थे।
मुंबई। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनंद' के गाने 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए..' के गीतकार योगेश का शुक्रवार को निधन हो गया। वो 77 साल के थे। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
लता मंगेशकर ने लिखा- 'मुझे अभी पता चला कि दिल को छूनेवाले गीत लिखने वाले कवि योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। योगेश जी के लिखे गीत मैंने गाए। योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।'
बता दें कि योगेश ने कई फिल्मों के लिए गीत लिखे। योगेश गौर को गीतकार के रूप में पहला ब्रेक फिल्म सखी रॉबिन (1962) से मिला। इसमें उन्होंने छह गीत लिखे। योगेश ने छोटी सी बात (1976), बातों बातों में (1979), मंजिल (1979), रजनीगंधा (1974), प्रियतमा (1977) मंजिलें और भी हैं (1974) जैसी फिल्मों के लिए सॉन्ग लिखे।
उनके द्वारा लिखे गए मशहूर गानों में कुछ इस तरह हैं।
कहीं दूर जब दिन ढल जाए...
जिंदगी कैसी है पहेली हाय...
ना जाने क्यूं होता है ये...
रजनीगंधा फूल तुम्हारे...
रिमझिम गिरे सावन...
वफा न रास आई तुझे ओ हरजाई
सेलेब्स की हरकत से लेकर बच्चों की बलि तक...वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
खतरनाक हो सकता है सेनेटाइजर, संभल कर करें यूज
सलमान ने की ऐसी हरकत कि चौंक गई अनिल कपूर की बेटी
पूजा के नाम पर दी 140 बच्चों की बलि, कब्र खोदी तो खुले चौंकाने वाले राज
शख्स को देखते ही लड़की ने फैलाए पैर, देखते ही देखते वायरल हुआ 5 सेकंड का वीडियो