गरीब मजदूरों के लिए सोनू सूद का काम देख लोगों ने की भारत रत्न की मांग, बताया रियल हीरो

Published : May 29, 2020, 06:42 PM ISTUpdated : May 30, 2020, 01:14 PM IST
गरीब मजदूरों के लिए सोनू सूद का काम देख लोगों ने की भारत रत्न की मांग, बताया रियल हीरो

सार

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद की चौतरफा तारीफ हो रही है। सोनू सूद अब तक 12 हजार से ज्यादा गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। इनमें यूपी, बिहार, झारखंड, कर्नाटक और केरल के लोग शामिल हैं। सोनू सूद की इस दरियादिली को हर कोई सलाम कर रहा है और उन्हें रियल हीरो बता रहा है।  

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद की चौतरफा तारीफ हो रही है। सोनू सूद अब तक 12 हजार से ज्यादा गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। इनमें यूपी, बिहार, झारखंड, कर्नाटक और केरल के लोग शामिल हैं। सोनू सूद की इस दरियादिली को हर कोई सलाम कर रहा है और उन्हें रियल हीरो बता रहा है।  

 

सोनू सूद के फैन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक्टर को भारत रत्न देने की मांग उठाई है। शख्स ने लिखा, भारत रत्न जैसा सम्मान सोनू सूद को दिया जाना चाहिए और इस सम्मान की गरिमा को बनाए रखना चाहिए। वैसे, जिस लगन के साथ सोनू सूद गरीबों की मदद के लिए काम कर रहे हैं, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है।

बता दें कि सोनू सूद ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि इन लोगों ने हमारे घर बनाए हैं, हमारी सड़कें बनाई हैं, हमारे भविष्य का निर्माण किया है। मुश्किल के समय में हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम इन लोगों को उनके घर पहुंचाएं। जब तक हम एक-एक मजदूर को उनके घरों तक नहीं पहुंचा देते, तब तक चैन से नहीं सो सोएंगे।

कोई गरीब मजदूर सोनू से मदद मांगने से महरूम न रह जाए, इसके लिए उन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। सोनू ने कहा- मेरे पास रोज हजारों फोन आ रहे थे। मेरी फैमिली और दोस्त सारा डाटा इकट्‌ठा कर रहे थे तब हमने देखा कि ऐसे कई लोग हैं जो हम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसलिए हमने कॉल सेंटर खोलने का प्लान बनाया। यह टोल फ्री नंबर है। हमें नहीं पता कि हम कितने लोगों तक पहुंचकर उनकी मदद कर पाएंगे, लेकिन हम कोशिश जरूर करेंगे।

सेलेब्स की हरकत से लेकर बच्चों की बलि तक...वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

खतरनाक हो सकता है सेनेटाइजर, संभल कर करें यूज

सलमान ने की ऐसी हरकत कि चौंक गई अनिल कपूर की बेटी

पूजा के नाम पर दी 140 बच्चों की बलि, कब्र खोदी तो खुले चौंकाने वाले राज

शख्स को देखते ही लड़की ने फैलाए पैर, देखते ही देखते वायरल हुआ 5 सेकंड का वीडियो

तेंदुए ने हवा में उछलकर एक शख्स पर अटैक

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस