सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म को लेकर क्रेजी हुए फैन्स, देश ही नहीं विदेशों में भी देखी जा सकेगी 'दिल बेचारा'

Published : Jul 24, 2020, 07:45 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 04:35 PM IST
सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म को लेकर क्रेजी हुए फैन्स, देश ही नहीं विदेशों में भी देखी जा सकेगी 'दिल बेचारा'

सार

सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को सभी तरह के दर्शकों के लिए फ्री उपलब्ध कराने का फैसला किया है। मतलब इसे सिर्फ एप डाउनलोड करके देखा जा सकता है। इस फिल्म में सुशांत के कैरेक्टर का नाम मैनी है, जो रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन है। वहीं संजना किजी नाम की एक ऐसी लड़की के किरदार निभा रही है कैंसर से जूझ रही है। सुशांत आकर उसे जीने के लिए प्रेरित करते हैं। फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर शुक्रवार शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। उनकी आखिरी फिल्म होने की वजह से फैन्स में इसे लेकर बड़ा उत्साह है और वे इसके रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इसे लेकर इतना ज्यादा क्रेज है कि ट्विटर पर  #DilBecharaDay ट्रेंड कर रहा है। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर शुक्रवार शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। उनकी आखिरी फिल्म होने की वजह से फैन्स में इसे लेकर बड़ा उत्साह है और वे इसके रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इसे लेकर इतना ज्यादा क्रेज है कि ट्विटर पर  #DilBecharaDay ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि ये फिल्म देश में ही नहीं विदेशों में फैन्स आसानी से देख सकेंगे। यह फिल्म कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है, साथ ही इसी फिल्म से संजना सांघी भी बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं। 


सुशांत को ट्रिब्यूट देने फ्री में उपलब्ध
सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को सभी तरह के दर्शकों के लिए फ्री उपलब्ध कराने का फैसला किया है। मतलब इसे सिर्फ एप डाउनलोड करके देखा जा सकता है। इस फिल्म में सुशांत के कैरेक्टर का नाम मैनी है, जो रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन है। वहीं संजना किजी नाम की एक ऐसी लड़की के किरदार निभा रही है कैंसर से जूझ रही है। सुशांत आकर उसे जीने के लिए प्रेरित करते हैं। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम