Farhan Akhtar Wedding: इनको भेजा गया है शादी का न्यौता, मेहमानों के लिए रखा है स्पेशल ड्रेस कोड

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों 19 फरवरी को मराठी रीति रिवाज से भी शादी कर सकते हैं। ये शादी एकदम प्राइवेट होगी। बीती रात कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया।

मुंबई. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों 19 फरवरी को मराठी रीति रिवाज से भी शादी कर सकते हैं। पहले खबर थी कि ये शादी 21 फरवरी को होगी। आपको बता दें कि बीती रात कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया।  ये शादी एकदम प्राइवेट होगी। फरहान अपने खंडाला वाले फार्म हाउस में महाराष्ट्रीय रीति-रिवाज से शिबानी के साथ शादी के बंधन बंधेंगे। दोनों का परिवार 18 फरवरी को वेडिंग वेन्यू पर पहुंच जाएगा। हाल ही में फरहान ने बैचलर पार्टी एन्जॉय की थी। इसी बीच शादी में शामिल होने के लिए किन-किन को न्यौता भेजा गया है, जिसकी लिस्ट भी सामने आई है। इतना नहीं शादी में मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रेस कोड भी रखा गया है।


सिंपल होगी शादी
आपको बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपनी शादी में ज्यादा तामझाम नहीं चाहते है। कपल अपनी शादी को बेहद सिम्पल तरीके से करना चाहते है। यही वजह है कि उन्होंने शादी में गिने चुने मेहमानों को न्यौता दिया है। रिपोर्ट की मानें तो फरहान और शिबानी ने शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड रखा है। दोनों ने मेहमानों को साधारण और सिंपल कपड़ों में आने के लिए कहा है। उन्होंने मेहमानों से शादी को सिंपल बनाए रखने के लिए पेस्टल और सफेद जैसे रंग के कपड़े पहनने के लिए कहा है। दोनों नहीं चाहते हैं कि शादी में कोई शोर-शराबा हो।

Latest Videos


ये मेहमान होंगे शामिल
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में मेयांग चांग, ​​​​गौरव कपूर, समीर कोचर, मोनिका डोगरा, रितेश सिदवानी और रिया चक्रवर्ती शामिल होने वाले हैं। यूं तो शाहरुख खान और ऋतिक रोशन दोनों फरहान खान के करीबी हैं, लेकिन ये तय नहीं है कि वो शादी में शामिल होंगे या नहीं। शादी में लगभग 50 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। 


फरहान अख्तर की दूसरी शादी
आपको बता दें कि फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर एक-दूसरे को लंबे समय डेट कर रहे हैं। कुछ समय तक सबसे छुपाने के बाद दोनों ने साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। आपको बता दें कि फरहान अख्तर पत्नी अधुना से अलग हो चुके हैं। दोनों की 2000 में शादी हुई थी और ये 17 साल चली। 2017 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था। दोनों ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा था- मैं और अधुना आपसी रजामंदी से अलग हो रहे हैं। हमारे बच्चे हमारी प्रायोरिटी रहेंगे। उनकी देख-रेख हम करते रहेंगे। मैं नहीं चाहता कि बेवजह की अटकलों में उन्हें घसीटा जाए। हम यह चाहेंगे कि इस वक्त हमें पूरी प्राइवेसी दी जाए। दोनों की मुलाकात 'दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी। अधुना फरहान से छह साल बड़ी हैं। तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी। इनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं।

 

ये भी पढ़ें
ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025