वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास दिन को आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सेलिब्रेट करते है। इस मौके पर महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में फादर्स डे (Father's Day 2022) मनाया जा रहा है। इसको सेलिब्रेट करने के लिए सभी ने अपने-अपने तरीके से तैयारी की है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस स्पेशल डे को मनाना नहीं भूलते है। इस मौके पर सेलिब्रिटी भी अपने फादर को याद करते है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बच्चों को पेरेंट्स की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ता है। अब बात महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की ही करें तो अपनी फिल्मों में बोल्ड कंटेंट दिखाने वाली भट्ट रियल लाइफ में काफी बिंदास रहे है और विवादों से घिरे रहे है। कहा जाता है कि एक बार तो उन्होंने यह तक कह दिया था कि अगर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) उनकी बेटी नहीं होती तो वे उससे शादी कर लेते। हालांकि, ऐसा कहने के पीछे भी एक बड़ी वजह रही थी। 


बेटी पूजा भट्ट संग लिपलॉक फंसे थे महेश भट्ट
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी फिल्मों के लिए तो फेसम है ही, साथ ही रियल लाइफ में भी विवादों में रहे है। उन्होंने कई साल पहले बेटी पूजा भट्ट के साथ एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया, जिसमें बाप-बेटी लिपलॉक करते नजर आए थे। जब मैगजीन मार्केट में आई तो चर्चा का विषय बन गई। उनकी फोटो पर खूब विवाद हुआ था। विवादों के बीच महेश-पूजा दोनों ने ही इसे फेक फोटो बताया था। फिर भी विवाद को खत्म नहीं हुआ और भट्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। लेकिन जिस मकसद से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी वो पूरा ही नहीं हुआ, उल्टा वे और विवाद में फंस गए थे। इसी दौरान उन्होंने यह तक कह दिया था- अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता। हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी सफाई दी थी कि फोटोशूट के बाद उन पर जो आरोप लगे थे उससे वे डिप्रेशन में चले गए थे और इसी वजह से उन्होंने पूजा के साथ शादी करने जैसा स्टेटमेंट दे दिया था। 

Latest Videos


महेश भट्ट की दो शादियां और इनसे रहे अफेयर
आपको बता दें कि महेश भट्ट ने अपनी लाइफ में दो शादियां की थी। जब वे 20 साल के थे तब उन्होंने लॉरेन ब्राइट से शादी की थी। शादी के बाद लॉरेन ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट रख लिया था। महेश और लॉरेन के दो बच्चे है बेटा राहुल और बेटी पूजा भट्ट। शादीशुदा होने के बाद भी महेश एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ रिश्ते में आ गए। दोनों के बीच अफेयर की चर्चा बी-टाउन में होने लगी। फिर वे पत्नी से अलग हो गए। हालांकि, परवीन के साथ भी उनका रिश्ता लंबा नहीं चला। इसके बाद वे सोनी राजदान के साथ रिलेशनशिप में आए। कपल की दो बेटियां है शाहीन और आलिया भट्ट। 


फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है महेश भट्ट का पूरा परिवार
बता दें कि महेश भट्ट का पूरा परिवार बॉलीवुड से जुड़ा है। उनके पिता नानाभाई भट्ट और भाई मुकेश भट्ट विशेष फिल्मस के को-फाउंडर है। बता दें कि विशेष फिल्म्स भट्ट फैमिली का प्रोडक्शन हाउस है, जिसके तहत कई फिल्में बनाई गई है। महेश की बेटी पूजा और आलिया फिल्म एक्ट्रेस है। वहीं, इमरान हाशमी और प्रोड्यूसर मोहित सूरी दोनों ही भट्ट के भांजे है और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े है। आपको बता दें कि भट्ट ने काफी समय से डायरेक्शन से दूरी बना ली है। 


- बात महेश भट्ट के करियर की करें तो उन्होंने इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। उन्होंने सारांश, अर्थ, आशिकी, सड़क, दिल है के मानता नहीं, जिस्म, जख्म, मर्डर, राज, नाम, चाहत, डैडी, गुमराह, हम है राही प्यार के, क्रिमिनल, सर, नजर, कलयुग, अंगारे, जहर जैसी फिल्में बनाई। 

 

ये भी पढ़ें
नए-नए पापा बने इन स्टार्स के लिए खास दिन, प्रियंका चोपड़ा के पति से TV के राम तक का फर्स्ट Father's Day

Father's Day 2022 : कोई 50 तो कोई 80 साल, मिलिए बॉलीवुड के उन फादर्स से, जो इस उम्र में भी है स्टाइलिश

किसी को 54 करोड़ का बंगला तो किसी को मिली 1.3 करोड़ की कार, जब पापाओं ने स्टार किड्स को दिए सबसे महंगे तोहफे

इस राजघराने से ताल्लुक रखता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का वो 'निकम्मा', मां कर चुकी सलमान खान संग डेब्यू

मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल