टायलर सैंडर्स ने बस 18 साल में छोड़ दी दुनिया, डेटाइम एमी-नॉमिनेटेड ने 'फियर द वॉकिंग डेड' में की थी एक्टिंग

Published : Jun 18, 2022, 08:36 PM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 09:00 PM IST
टायलर सैंडर्स ने बस 18 साल में छोड़ दी दुनिया, डेटाइम एमी-नॉमिनेटेड ने 'फियर द वॉकिंग डेड' में की थी एक्टिंग

सार

सेंडर्स ने बहुत कम उम्र में अपने एक्टिंग के जरिए पूरी दुनिया में स्टारडम खड़ा किया था।  सैंडर्स अपने घर में मृत पाए गए हैं। उनकी मौत के वजहों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। अमेरिका की पुलिस सेंडर्स की मौत के कारणों के साक्ष्य जुटा रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। लॉस ऐंजिलिस (अमेरिका) में  डेटाइम एमी-नॉमिनेटेड ऐक्टर टायलर सैंडर्स का निधन हो गया है। बेहद प्रतिभाशाली एक्टर ने बस  18 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से पूरी दुनिया में उनके फैंस बहुत दुखी हैं। 

बहुत कम उम्र में एक्टिंग से बनाई पहचान 
सेंडर्स ने बहुत कम उम्र में अपने एक्टिंग के जरिए पूरी दुनिया में स्टारडम खड़ा किया था।  सैंडर्स अपने घर में मृत पाए गए हैं। उनकी मौत के वजहों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। अमेरिका की पुलिस सेंडर्स की मौत के कारणों के साक्ष्य जुटा रही है। 

 लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे सेंडर्स
सेंडर्स के मौत के समय की  परिस्थितियों की भी गहनता से जांच की जा रही है। एक्टर ने  सैंडर्स '9-1-1: लोन स्टार' और 'फियर द वॉकिंग डेड' के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। टायलर सैंडर्स ने द रूकी के संग just add magic सीज़न 1 में भी एक्टिंग की थी । वहीं उन्होंने अमेज़ॅन सीरीज़ जस्ट एड मैजिक: मिस्ट्री सिटी में अपनी बेहद शानदार एक्टिंग के लिए एमी नॉमीनेशन प्राप्त किया था। सेंडर्स के निधन से पहले इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट में उन्हें एक ब्लू कलर के सूट में देखा गया था। उन्होंने इसे "स्टाइलिंग" कैप्शन  के साथ शेयर किया था।

 

लाखों फैंस को लगा सदमा
टायलर सैंडर्स की मौत पर लाखों फैंस को सदमा लगा है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है। नेटिज़ेंस ने उनके लास्ट सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने मन के बाव प्रकट किेए हैं। नी के टिप्पणी अनुभाग में ले लिया। एक यूजर ने लिखा, “Rip young soul….. My condolences to your family and friends" वहीं ज्यादातर लोगों ने उन्हें बेहतरीन अदाकार बताते हुए अपनी श्रध्दांजलि दी है। दुनियाभर में उनके चहने वाले दर्शकों के दिलों में वो हमेशा कायम रहेंगे। किरदार को जीवंत कर देने की उनकी कला कभी नहीं मर सकती, उसे वो अमर कर गए हैं।   

और पढ़ें...

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई